श्रीलंका भूस्खलन में 91 की मौत, बाढ़ की चेतावनी के साथ आपातकाल रिस्‍पांस इकाई सक्रिय

भूस्खलनकोलंबो। श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन से मृतकों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। समाचार एजेंसी ने विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, “विदेश मंत्रालय ने देश के कई हिस्सों में बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए आपातकाल रिस्पांस इकाई को सक्रिय कर दिया है।”

बयान के मुताबिक, “मंत्रालय ने इस संदर्भ में आपदा प्रबंधन मंत्रालय के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय तलाश एवं बचाव एडवाइजरी समूह (आईएनएसएआरएजी) और पड़ोसी देशों से मदद की अपील की है।”

‘द गिफ्ट ऑफ एंगर’ के जरिए जाने ‘गांधी’ से जुड़ी खास बातें

आपदा प्रबंधन केंद्र का कहना है कि शुक्रवार शाम तक बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है जबकि 110 लापता हैं, वहीं 52,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश होने की चेतावनी दी है।

LIVE TV