श्रीनगर हवाई अड्डे से शुक्रवार को पहली रात्रि उड़ान शुरू, दिल्ली के लिए हुई रवाना

कल रात को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रात्रिकालीन विमान संख्या G8-7007 सेवा का ट्रायल हुआ। पहली रात्री उड़ान का परिचालन गोएयर द्वारा किया गया और विमान नई दिल्ली के लिए शाम 7 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरी। इस विमान में करीब 50 यात्री मौजूद थे। 

एक अधिकारी ने कहा कि अब यह सेवा अब लगातार चलती रहेगी। 29 मार्च से इसके प्रस्थान का समय शाम साढ़े आठ बजे रहेगा और उन्होंने कहा कि पहली बार रात्रिकालीन सेवा गो-एयर द्वारा शुरू की गई है और पहली उड़ाने दिल्ली के लिए रवाना हुई।

LIVE TV