श्याओमी ने खोज निकाला सस्ता फ्लेक्सिबल डिस्प्ले

श्याओमी रेडमी प्रोचीन की फोन निर्मार्ताने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन श्याओमी रेडमी प्रो लांच किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत इसमें लगा हुआ ओलेड डिस्प्ले(फ्लेक्सिबल डिस्प्ले) है। इस डिस्प्ले का इस्तेमाल हैंडसेट की कीमत को काफी बढ़ा देता है। लेकिन रेडमी प्रो में ओलेड डिस्प्ले देने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसी वजह से कंपनी इस स्मार्टफोन को बजट स्मार्टफोन में पेश कर पायी है।

श्याओमी रेडमी प्रो

डुअल कैमरा सेटअप के अलावा, श्याओमी रेडमी प्रो में डेका-कोर प्रोसेसर, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 5.5 इंच ओलेड डिस्प्ले है। ओलेड डिस्प्ले, एलसीडी स्क्रीन से ज्यादा पतली, हल्की और कम ऊर्जा खपत व ज्यादा कलर रीप्रोडक्शन वाले होते हैं।

इसके अलावा ओलेड डिस्प्ले, एलसीडी स्क्रीन से ज्यादा महंगे भी होता है और इसीलिए किसी बजट फोन में शायद ही इस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, श्याओमी ने रेडमी प्रो की बजट कीमत के साथ समझौता ना करते हुए फोन में ओलेड डिस्प्ले देने की एक अच्छी तकनीक खोज ली है।

श्याओमी रेडमी प्रो में एक फुल एचडी ओलेड डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 342 पीपीआई है। प्रोटेक्शन के लिए 2.5 डी कर्व्ड ग्लास है। चीन में इस स्मार्टफोन के 32 जीबी वेरिएंट को 1,499 चीनी युआन (करीब, 15,100 रुपये), 64 जीबी वेरिएंट को 1,699 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) और 128 जीबी वेरिएंट को 1,999 चीनी युआन (करीब 20,200 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

जब किसी स्मार्टफोन में ओलेड डिस्प्ले दिया जाता है तो ऐसा माना जाता है कि यह सैमसंग का ओलेड डिस्प्ले ही होगा। बता दें कि ओलेड डिस्प्ले के 95 प्रतिशत बाजार पर सैमसंग का कब्जा है। लेकिन श्याओमी टुडे के मुताबिक, कंपनी ने एक अलग रूख अख्तियार करते हुए रेडमी प्रो के लिए एक चीनी डिस्प्ले निर्माता को ओलेड डिस्प्ले पैनल बनाने को कहा। श्याओमी रेडमी प्रो में दो घरेलू कंपनियां बीओई और एवरडिस्प्ले द्वारा बनाए गए ओलेड डिस्प्ले पैनल हैं।

खबर है कि श्याओमी के लिए ओलेड स्क्रीन सप्लाई करने वाली पहली कंपनी है जबकि बीओई दूसरी। एक वैश्विक कंपनी की जगह घरेलू कंपनी के साथ डिस्प्ले की साझेदारी के चलते ही श्याओमी रेडमी प्रो को एक बजट स्मार्टफोन के तौर पर पेश कर पाई है।

LIVE TV