एमेजॉन का ‘ट्रा’ प्रोडक्ट देख खौल उठा महिलाओं का खून, ओछी मानसिकता को बताया क्रिएटिविटी

शॉपिंग वेबसाइट एमेजॉनऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजॉन एक बार फिर ग्राहकों के निशाने पर है। हाल ही में एक प्रोडक्ट को लेकर लोग कड़ी प्रतिक्रया जाहिर कर रहे हैं। खासकर महिलाओं में गुस्से का उबाल चरम पर है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अगर आप इस प्रोडक्ट से अभी तक वाकिफ नहीं हैं तो यकीनन आपको भी इसके बारे में जानकार नाराजगी महसूस होगी। वैसे तो ‘ट्रा’ नाम का यह प्रोडक्ट एक शो पीस है। जिसे एमेजॉन ने एस्ट्रे का रूप दिया है। लेकिन इसकी बनावट महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाती है।

कंपनी के मुताबिक़ यह एक डेकोरेशन आइटम है यानी इसे सजावट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह एक ऐश-ट्रे है, जिसमें एक नग्न महिला को टब के ऊपर लेटा हुआ दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर कुछ महिलाओं ने लिखा है कि अमेज़न ने अपने पुराने यूज़र्स को इस प्रोडक्ट पर 30 प्रतिशत छूट की पेशकश की थी, जिसके बाद महिलाओं की इसे लेकर प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई।

अमेज़न के पेज पर जाकर कई महिलाओं ने इस उत्पाद के रिव्यू लिखे हैं। इनमें ज्यादातर रिव्यू नाराज़गी भरे हैं।

महिलाओं का कहना है कि अमेज़न का ऐसे उत्पाद बेचना घिनौना है। इससे समाज में औरत जाति से नफ़रत करने वालों को रोमांच मिलेगा।

अमेज़न यूज़र सोहन लाल ने लिखा है कि अमेज़न को ऐसी क्रिएटिविटी दिखाते वक़्त शर्म नहीं आई।

फ़ेसबुक पर रीवा सिंह ने अमेज़न के नाम एक ‘खुला खत’ लिखा है। रीवा उसमें लिखती हैं, “डियर अमेज़न, मुझे उम्मीद है कि आपकी टीम इस उत्पाद को एक मॉडल के तौर और आपके वरिष्ठ अफ़सर इसे अपनी साइट पर उतारते वक़्त होश में रहे होंगे। लेकिन आपकी रचनात्मकता ने हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा है।”

फ़ेसबुक यूज़र प्रीति कुसुम के मुताबिक़ अमेज़न ने इस उत्पाद को अपने ‘क्रिएटिव’ सेक्शन में भी जगह दी है। उन्होंने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए फ़ेसबुक पर लिखा, “ये क्रिएटिविटी है। #Amazon की साइट पर बिक रहा यह ऐश-ट्रे, इस देश की बलात्कारी मानसिकता का जीता जागता उदाहरण है।”

केंद्र सरकार में नौकरी करने वालीं गीता यतार्थ इस ऐश-ट्रे के ख़िलाफ़ लोगों को अपने रिव्यू ऑनलाइन शेयर करने का आह्वान कर रही हैं।

उन्होंने अपनी फ़ेसबुक वॉल पर लिखा, “जिस देश के मर्दों की मानसिकता ऐसी है कि हर रोज़, हर घंटे बलात्कार होते है। छोटी नन्ही बच्चियों से लेकर बूढी औरतों तक के बलात्कार होते है। उस देश में इस तरह का बाज़ारवाद फल-फूल रहा है। यह शर्मनाक है। इसकी शिकायत सभी को मिलकर करनी चाहिए।”

कई लोगों के कमेन्ट तो ऐसे हैं जिनको शब्दों में बयान करने में भी शर्म आएगी। लेकिन कहीं न कहीं वे शब्द भी उतने वीभत्स नहीं जितना यह मॉडल है।

हैरत है कि इतनी आलोचनाओं के बाद भी एमेजॉन ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रया नहीं दी है।

LIVE TV