शेयर बाजार : संसद सत्र और आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर

शेयर बाजारमुंबई। आगामी सप्ताह व्यापक आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों, शेयर बाजार के रूझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के निवेश, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर बाजार की नजर बनी रहेगी। घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों में सर्वप्रथम देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के दूसरी तिमाही के आंकड़ें 30 नवंबर यानी बुधवार को जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही अक्टूबर महीने के बुनियादी ढांचागत उत्पाद के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे।

वहीं, नवंबर माह के मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के नतीजे एक दिसंबर को जारी किए जाएंगे। निवेशकों की घरेलू कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों पर भी नजर बनी रहेगी। घरेलू कंपनियों में आगामी सप्ताह में सबसे पहले अबॉट इंडिया और ऑयल इंडिया के नतीजे सोमवार यानी 28 नवंबर को जारी होंगे।

टाटा पावर के नतीजे मंगलवार यानी 29 नवंबर को, पुंज लॉयड के बुधवार यानी 30 नवंबर को और ड्रेजिंग कॉरपोरेशन और आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्‍स के दो दिसंबर यानी शुक्रवार को जारी किए जाएंगे। निवेशकों की वाहन कंपनियों के शेयरों पर भी नजर बनी रहेगी। इस सप्ताह वाहन कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां भी चर्चा की विषय रहेंगी। इस महीने के अंत में ईंधन की कीमतों की समीक्षा की जानी है जिसे लेकर निवेशक चौकस रहेंगे।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजार के रूझान के आधार पर महीने में दो बार ईंधन कीमत की समीक्षा की जाती है। इसके साथ ही उड्डयन क्षेत्र के शेयरों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। इस माह के अंत में जेट ईंधन की कीमतों की समीक्षा की जानी है। तेल कंपनियां हर महीने के अंत में जेट ईधन की कीमतों की समीक्षा करती है जो सीधे तौर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों से जुड़ी है।

संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी। संसद का मौजूदा सत्र 16 दिसंबर को समाप्त होगा। सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित विधेयकों को पारित कराने की पुरजोर कोशिश करेगी। वैश्विक स्तर पर अमेरिका के गैर कृषि वेतन रिपोर्ट दो दिसंबर यानी शुक्रवार को जारी होगी। चीन के नॉन मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई और कैक्सिन मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई एक दिसंबर को जारी होंगी। नवंबर माह के यूरोजोन आर्थिक सेंटीमेंट इंडीकेटर की रिपोर्ट 28 नवंबर यानी सोमवार को जारी होगी जिस पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

LIVE TV