शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती है अधिकतर फ़िल्में, वजह है हैरान करने वाली…

आज शुक्रवार है और हर सप्ताह की तरह इस दिन भी कोई न कोई नयी फिल्म रिलीज हुई होगी जिसका दर्शक हफ्तों से इंतजार कर रहे थे। हर सिनेमा प्रेमी को शुक्रवार का इंतजार रहता है क्योंकि सप्ताह के इसी दिन फिल्में रिलीज करती हैं।

अब सवाल यह आता है कि फिल्में केवल शुक्रवार को ही क्यों रिलीज करती हैं? क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे की वजह क्या है? चलिए आज हम आपको बताते हैं कि Friday को ही फिल्में क्यों रिलीज करती हैं?

शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती है अधिकतर फ़िल्में

बता दें, यह दौर 1960 से चला आ रहा है। हालांकि ऐसा होने के पीछे हॉलीवुड का हाथ है क्योंकि कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि भारत में शुक्रवार के दिन फिल्मों को रिलीज करने का चलन हॉलीवुड को देखकर ही आया।

ऐसा इसलिए क्योंकि 15 दिसम्बर 1939 में शुक्रवार के दिन ही हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘Gone With The Wind’ रिलीज हुई थी। उस दिन से हॉलीवुड में हर मूवी फ्राइडे को ही रिलीज होती है और प्रीमियर गुरुवार को होता है।

हालांकि पहले बॉलीवुड में ऐसा नहीं था क्योंकि हिन्दी सिनेमा जगत की सबसे मशहूर फिल्म ‘नील कमल’ मार्च 24, 1947 को रिलीज हुई थी और उस दिन सोमवार था। यह फिल्म दर्शकों का प्यार बटोर पाने में नाकामयाब रही और बुरी तरीके से पिट गई।

इसके कुछ साल बाद ‘मुगल-ए-आजम’ को 5 अगस्त, 1960 को रिलीज हुई और दिन शुक्रवार था। इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा। इसकी सफलता को देख हर कोई दंग था। तब से फिल्मों को इसी दिन रिलीज करने का एक रिवाज बन गया।

इसके साथ ही फिल्मों को शुक्रवार के दिन रिलीज करने के पीछे एक और कारण है और वह ये कि लगभग हर संस्थान में शुक्रवार आखिरी वर्किंग डे होता है। यानि कि इसके बाद शनिवार और रविवार दो दिन की छुट्टी मिलती है।

आसमान में दिखी कुछ ऐसी खौफनाक चीज, जिससे सहम गए वैज्ञानिक…

वीकेंड में लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ इन्जॉय करते हैं और इस मामले में फिल्मों से बेहतर विकल्प और क्या हो सकता है। शुक्रवार को लक्ष्मी का दिन मानकर इस दिन फिल्मों को रिलीज किया जाता है।

प्रोड्यूसरों का ऐसा विश्वास है कि इस दिन फिल्म रिलीज करने से उन पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी।हालांकि कुछ डायरेक्टरों और प्रोड्यूसरों ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए अपनी फिल्में सप्ताह के दूसरे दिनों में भी रिलीज कीं।

इनमें साल 2006 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ है जो बुधवार के दिन रिलीज हुई थी और ‘सुल्तान’ गुरुवार को रिलीज हुई थी और ये दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा था।

LIVE TV