दुनिया का सबसे खौफनाक पुल, हार्ट पेशंट का आना है मना

शीशे का पुलआपने कई तरह के पुल देखें होंगे लेकिन ऐसा पुल कभी नहीं देखा होगा. इस पुल की खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस पुल को पार करने के लिए चीन जाना पड़ेगा. यह पुल सिर्फ शीशे का बना हुआ है. यह हैरतअंगेज शीशे का पुल बहुत ही शानदार को बनाया है. यह पुल दुनिया का सबसे अनोखा पुल है, जो चीन के हुनान प्रांत में स्थित है. यह दुनिया का अकेला ऐसा पुल है जो कांच का बना हुआ है.

इस शीशे के पुल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस पुल को देखने के साथ उस पर चलने का मजा ले सकते हैं.

यह शीशे का पुल जमीन से 1,410 फुट लंबा 300 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. इसके निर्माण में कुल 34 लाख डॉलर का खर्च आया है. यह पुल 6 मीटर चौड़ा है.

इसे इजरायली वास्तुकार हैम दोतन ने तैयार किया है. इस पुल ने अपने वास्तु और निर्माण के लिए दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

यह पुल तियानमेन माउंटेन नेशनल पार्क में दो खंभों पर टिका है. इस पार्क को हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर साइंस फिक्शन फिल्म अवतार में गगनचुंबी दृश्यों के पीछे प्रेरणा माना जाता है.

शीशे के इस पुल को आम जनता के लिए 20 अगस्त से खोला गया है. पहले ही दिन यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे. इस पुल पर लोगों ने जमकर सेल्फी खींचीं.

इस पुल पर रोज़ाना सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं और रोजाना लोग सेल्फी ले रहे हैं. यहां आनेवाले लोग जमकर मस्ती कर रहे हैं.

आम जनता के लिए इस पुल को खोलने से पहले कई सारे सुरक्षा जांच किए गए थे.

 

 

 

 

LIVE TV