शिव की नगरी काशी में Sawan की तैयारियां शुरू, कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो रही तैयारियां

शिव की नगरी काशी में 25 जुलाई से शुरू हो रहे सावन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हिंदी पंचांग के अनुसार, आषाढ़ के महीने के बाद सावन का माह आता है। द्वादश ज्योतिर्लिंग में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, कांवड़ यात्रा पर रोक है लेकिन बाबा पर जलाभिषेक हो सकेगा। वहीं कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही मंदिर में दर्शन पूजन की तैयारियां की जा रही हैं।

सावन की तैयारियां शुरू,काशी विश्वनाथ में अलग होंगे प्रवेश-निकास मार्ग

इस बार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे। काशी विश्वनाथ, कर्दमेश्वर महादेव, जागेश्वर, मृत्युंजय, तिलभांडेश्वर, गौरी के दारेश्वर, बीएचयू विश्वनाथ, भीमाशंकर, सारंगनाथ, गौतमेश्वर, रामेश्वर समेत शहर के सभी शिवालयों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दुर्गा कुंड क्षेत्र में सावन के दौरान लगने वाले मेले पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो सका है। 

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में निरीक्षण के दौरान सावन में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। मंदिर क्षेत्र में चल रहे कार्यों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि सावन से पहले मंदिर परिक्षेत्र का कार्य पूर्ण होने पर बाहर लगने वाली कतार मंदिर क्षेत्र के अंदर ही लगेगी। श्रद्धालुओं के लिए जहां रेड कार्पेट का इंतजाम किया जाएगा। 

Kashi Vishwanath Temple Worship On First Monday In Sawan - Sawan Somvar  2018 : सावन का पहला सोमवार केसरिया मय हुई काशी, देखें तस्वीरें | Patrika  News

घर बैठे मिलेगा प्रसाद

सावन महीने में श्रद्धालुओं को घर बैठे बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मिलेगा। डाक विभाग के काउंटर से 251 रुपये जमा करके श्रद्धालु बाबा का प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में हर सोमवार को परंपरा के अनुसार यादव बंधु बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोविड संक्रमण को देखते हुए इस बार सिर्फ पांच-पांच लोग ही जलाभिषेक करेंगे।

LIVE TV