पीएम मोदी ने गिराया ‘परमाणु बम’, निकल गया अच्छे-अच्छों का दिवाला
मुंबई| शिवसेना ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए बुधवार को कहा कि इस फैसले ने भारतीय अर्थव्यवस्था को उसी तरह तबाह कर दिया है, जिस प्रकार जापान के शहर हिरोशिमा और नागासाकी दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका की ओर से गिराए गए परमाणु बम के कारण तहस-नहस हो गए थे।
शिवसेना ने नोटबंदी पर पीएम को घेरा
शिवसेना ने पार्टी के मुख-पत्र ‘दोपहर का सामना’ के संपादकीय में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नोटबंदी का परमाणु बम’ गिराकर भारतीय अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा और नागासाकी की तरह तहस-नहस कर दिया है।”
मोदी पर ‘किसी की बात नहीं सुनने’ का आरोप लगाते हुए शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) तक की सलाह नहीं सुनी।
शिवसेना के अनुसार, “जिस तरह उनके मंत्रिमंडल में गूंगे-बहरे तोते बैठे हुए हैं, उसी प्रकार रिजर्व बैंक के गवर्नर (उर्जित पटेल) की नियुक्ति की गई और देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकल गया।”
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है।