भाजपा विधायक को छुआया खुजली वाला पेड़, खुजा खुजा कर हुआ बुरा हाल

शिवराज सिंह चौहान के मंत्री पर जनसम्पर्क के दौरान किसी ने खुजली वाली फली लगा दी जिससे उनका खुजला खुजला बुरा हाल हो गया।

शिवराज चौहान सरकार ने बीजेपी के नेताओं को पूरे राज्य में विकास यात्रा निकालने को का आदेश जारी किया है। इसके लिए विधायकों समेत बीजेपी के सांसद और अन्य बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं। यात्रा का मकसद सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाना और जागरूक करना है। ताकि लोगों को पता चले कि सरकार उनके लिए क्या कर रही है कौन सी योजना ला रही है। लेकिन राज्य के अशोकनगर जिले में बीजेपी के एक विधायक को विकास यात्रा के बदले खुजली का सामना करना पड़ गया। विधायक उपलब्धियां गिनाने निकले तो किसी ने उन पर खुजली वाली फली लगा दी जिस्से उनका बुरा हाल हो गया।

घटना जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र की है, बृजेन्‍द्र सिंह यादव यहां से बीजेपी के विधायक हैं। राज्य सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री हैं। मंगलवार, 7 फरवरी की रात वो इलाके के देवर्छि गांव में विकास यात्रा निकाल रहे थे,मंत्री जी जनसंपर्क कर ही रहे थे कि तभी किसी ने उन पर खुजली वाली फली लगा दी। उसके बाद विधायक बृजेन्द्र यादव को इतनी खुजली हुई कि उन्हें अपना कुर्ता उतारकर वहीं नहाना पड़ गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

किसी को नहीं पता की शिवराज सिंह चौहान के मंत्री को खुजली वाली फली किसने लगाई, बस इतना कहा जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने मंत्री का स्वागत करते समय फूलों के साथ खुजली वाली फली लगा दी जिसकी वजह से उनका ये हाल हो गया।

LIVE TV