शिवपाल ने निभाया ‘ससुर धर्म’, बहू डिंपल के सामने नहीं उतारा प्रत्याशी

कन्नौज: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील सिंह राठौर चुनावी रण नामांकन से पहले ही छोड़ गए। नामांकन दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख थी। तीन बजे तक उनके नामांकन को लेकर इंतजार किया गया। वह नहीं पहुंचे।

कन्नौज लोकसभा में प्रसपा किसको समर्थन करेगी, अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि सियासत में शिवपाल सिंह यादव ने ससुर धर्म निभाते हुए ये फैसला लिया है।

समाजवादी पार्टी से मोह भंग होने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सुनील सिंह राठौर को प्रसपा प्रत्याशी घोषित किया था। कन्नौज संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने नामांकन पत्र भी खरीदा था। उनकी मंगलवार को नामांकन दाखिल होने की सुबह से चर्चाएं रहीं।

ख़राब फिटनेस को लेकर पाकिस्तानी टीम पर भड़के अकरम, बोले बिरयानी खाकर नहीं जीतेंगे वर्ल्ड कप

दोपहर को प्रसपा के मैदान छोड़ने की चर्चाएं शुरू हो गईं। प्रसपा से घोषित प्रत्याशी सुनील सिंह राठौर से जब मोबाइल पर संपर्क साधा गया तो उनका कहना था कि उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने फिरोजाबाद बुला लिया है।

कन्नौज से नामांकन दाखिल न करने के लिए कहा है। इस कारण वह नामांकन दाखिल नहीं करेंगे। जानकारों का कहना है कि शिवपाल सिंह की पारिवारिक लड़ाई सीधे रामगोपाल से है। कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के चुनाव लड़ने से उन्होंने प्रत्याशी को चुनाव मैदान से हटा लिया है।

LIVE TV