शिक्षा विभाग में चरम पर पहुंचा भ्रष्टाचार,परेशान शिक्षकों ने शुरू किया विरोध

Report:-Faheem Khan/Rampur

 यूपी के रामपुर में , उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश बहादुर गुप्ता को सौंपा। उन्होंने शिक्षकों की समस्याएं पंद्रह दिनों के भीतर निस्तारित करने की मांग की है।

शिक्षकों का प्रदर्शन

वही शिक्षकों का कहना है कि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में तैनात वित्त एवं लेखाधिकारी के दफ्तर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। शिक्षकों की समस्याओं का लंबे समय से न तो निस्तारण किया जा रहा है न ही कोई सुनवाई हो रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मकान के भीतर से अधजले शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

शासन एवं प्रशासन के स्तर पर भी दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शिक्षकों की 18 माह की पेंशन उनके खाते में जमा कराई जाए।

2018 में नियुक्त शिक्षकों के प्रारंभिक अवशेष का भुगतान किया जाए। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में चयनित किए गए शिक्षकों का वेतन नए विद्यालयों से निकाला जाए। उन्होंने ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

LIVE TV