शाह की बीमारी पर कांग्रेस नेता का तंज, कहा- ‘अभी महज शुरुआत है, कर्नाटक को छूने का श्राप है’

नई दिल्ली। चंद महीनों में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी दलों के बीच तंज और टीका-टिप्पणी का आलम जोरों पर है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी सार्जनिक होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने तंज करने का ये मौक़ा भी नहीं छोड़ा।

शाह की बीमारी

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने इस मामले को मुद्दा बनाते हुए एक विवादित बयान दे डाला, जो सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने कहा- ‘शाह को सुअर का जुकाम हुआ है। ये कर्नाटक का श्राप है। अभी ये और बढ़ेगा।’

इतना ही नहीं इस बयान के चर्चा में आने के बाद उन्होंने एक और बयान सार्वजनिक किया, जिसमें उन्होंने अपने बयान पर किसी प्रकार का अफ़सोस न होने की बात कही।

खबरों के मुताबिक़ हरिप्रसाद ने कहा, ‘कर्नाटक में और हाथ लगाने से उसकी (अमित शाह) तबीयत और खराब हो जाएगी। कर्नाटक की सरकार छूने से उसे लोगों का श्राप लगेगा। हमारे अध्यक्ष के बारे में भी गलत बोलते हैं।’

दरअसल कर्नाटक में इन दिनों कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर सरकार बचाने का खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस नेता भाजपा पर ऑपरेशन लोटस के तहत जोड़-तोड़ का आरोप लगा रहे हैं।

बता दें अमित शाह को स्वाइन फ्लू के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। बुधवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आनन-फानन में एम्स के वीवीआईपी वार्ड में भर्ती कराया गया था। एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

मानसिक और भावनात्मक रूप से थके होने के पीछे यहीं है बड़ा कारण

डॉक्टरों का कहना है कि दो दिनों से उन्हें बदन दर्द, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही थी। इस बात की जानकारी शाह ने स्वयं देते हुए ट्वीट किया कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है और वे जल्द ही स्वस्थ्य होकर लौटेंगे।

LIVE TV