नई दिल्ली : इम्तियाज अली की आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के अभिनेता शाहरुख खान अहमदाबाद जा कर सेजल नाम की सभी महिलाओं से मुलाकात करेंगे। फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा गुजराती लड़की सेजल पारिख के किरदार में हैं। गौरतलब है कि ‘जब हैरी मेट सेजल’ की टीम ने एक प्रतियोगिता शुरू की थी, जिसके तहत
पूरे देश की ‘सेजल’ नाम की महिलाओं को 08030647222 पर मिस्ड कॉल देना था और जिस शहर से सबसे ज्यादा इस नाम की महिलाएं मिस्ड कॉल करेंगी, शाहरुख वहां जाकर उनसे मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रतियोगिता का नतीजा अब घोषित हो गया है और अहमदाबाद शहर से सबसे ज्यादा सेजल नाम की महिलाओं ने मिस्ड कॉल किया। परिणामस्वरूप अब शाहरुख अहमदाबाद शहर जाएंगे।
ये भी पढ़ें –‘जब हैरी मेट सेजल’ का तीसरा मिनी ट्रेलर लॉन्च
एक बयान के अनुसार, अभिनेता वहां इन महिलाओं से मुलाकात करने के साथ ही 21 जून को फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के गीत ‘राधा’ के पहले गाने को भी लॉन्च करेंगे।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की पेशकश ‘जब हैरी मेट सेजल’ का इम्तियाज अली ने निर्देशन किया है। फिल्म में शाहरुख खान पंजाबी शख्स हरिंदर सिंह नेहरा की भूमिका में हैं। फिल्म चार अगस्त को को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।