
रिपोर्ट – राज सैनी
जौनपुर : जनपद में बारात लेकर जा रहे दो दूल्हों को बदमाशों ने गोली मार दी | दोनों का इलाज वाराणसी में चल रहा है | पुलिस की मानें तो दुल्हन के प्रेमियों ने इस घटना को अंजाम दिया है |
पहली घटना केराकत थाना के औरी रेलवे क्रासिंग के पास की है | आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के पतिराचौर गांव के राहुल यादव की शादी केराकत कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में होनी थी |
देर शाम जब राहुल दूल्हा बनकर बारात लेकर दुल्हन के घर जा रहा था और औरी रेलवे क्रासिंग पर उसकी गाड़ी रुकी तभी पीछा कर रहे बदमाश ने बाइक खड़ी की और करीब जाकर कार के खुले शीशे से दूल्हे राहुल पर दो गोलियां चला दीं |
एक गोली सीने के पास और दूसरी हाथ में लगी | दूल्हा लहूलुहान होकर कार में ही गिर गया | हमलावर बाइक पर सवार होकर भाग गया |
भविष्य खतरे में ! जम्मू-कश्मीर में स्कूली बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी, वीडियो हो रहा वायरल …
दूसरी घटना सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसियां मोड़ की है | अम्बेडकर नगर जनपद के मालीपुर थाना के अवसानपुर बरौली गांव निवासी विकास मिश्रा का विवाह सरपतहां थाना के रामनगर कटघर गांव निवासी ओमप्रकाश पाण्डेय की पुत्री पुष्पांजलि से तय हुआ था |
बारात गुरुवार की देर शाम रामनगर कटघर जा रही थी। बारात में दूल्हे की कार आगे चल रही थी, जो अरसियां मोड़ से जैसे ही सुल्तानपुर शाहगंज मार्ग पर कार पहुंची की पल्सर सवार तीन की संख्या में नकाबपोशों में पीछे बैठे बदमाश ने कार रुकते ही दूल्हे को लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया | गोली दूल्हे की पीठ से लगकर सीने में आ फंसी |
पुलिस की मानें तो दोनों मामले में घटना को अंजाम दुल्हन के प्रेमियों ने दिया है और इस बारे में पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं |अब पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी है लेकिन इस घटना से बारात लेकर शादी करने जाने वालों दूल्हों में खौफ छा गया है |