शहीद पुलिसकर्मी के लिए गौतम ने किया ‘गंभीर’ ऐलान, उठाएंगे बेटी जोहरा की पढ़ाई का खर्चा

शहीद पुलिसकर्मीश्रीनगर। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि वह आजीवन जम्मू एवं कश्मीर के शहीद पुलिसकर्मी अब्दुल राशिद की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। राशिद की 28 अगस्त को अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी सात साल की बेटी जोहरा की फोटो सामने आई थी।

अभी-अभी : बलात्कारी बाबा के बाद लगा राधे मां का नंबर, कोर्ट के एक फरमान से सदमे में भक्त

गंभीर ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर लिखा, “जोहरा अपने आंसुओं को यूं जाया न करो क्योंकि मुझे शक है कि धरती मां भी इनका बोझ नहीं उठा पाएगी। आपके शहीद पिता को सलाम।”

उन्होंने ट्वीट किया, “जोहरा, मैं आपकी आपके सपने पूरा करने में मदद करूंगा और ता उम्र आपकी शिक्षा का खर्च उठाऊंगा।”

चल पड़ी लखनऊ मेट्रो, सीएम योगी, गृहमंत्री राजनाथ ने बटन दबाकर किया उद्घाटन

गोली लगने के बाद राशिद को अनंतनाग के अस्पताल ले जाया गया था और वहां से आर्मी अस्पताल भेजा गया था, लेकिन चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।

LIVE TV