मनोहर के इस्तीफे पर बीसीसीआई ने जताई हैरानी

शशांक मनोहरमुंबई| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से अचानक दिए गए इस्तीफे पर हैरानी जताई है।

शशांक मनोहर

अपने बयान में बीसीसीआई ने कहा, “भारतीय क्रिकेट में मनोहर का योगदान अतुलनीय है। वह एक उत्कृष्ट व्यक्ति हैं।”

बीसीसीआई ने कहा है कि मनोहर के आईसीसी चेयरमैन पद पर बने रहने से बीसीसीआई की प्रशासक समिति (सीओए) को यह उम्मीद थी कि आईसीसी और बीसीसीआई के बीच लंबे समय तक अच्छा तालमेल रहेगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शशांक मनोहर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

शशांक मनोहर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।

मनोहर पिछले साल सर्वसम्मति से आईसीसी के चेयरमैन नियुक्त हुए थे। उन्होंने आठ माह तक इस पद का कार्यभार संभालने के बाद इस्तीफा दिया। इस पद पर उनका दो साल का कार्यकाल मई, 2018 में समाप्त होना था।

आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे मनोहर का इस्तीफा मिल गया है और उनके स्थान पर बोर्ड के नए चेयरमैन की घोषणा जल्द की जाएगी।

LIVE TV