शशांक मनोहर बने आईसीसी के नए चीफ, रचा इतिहास

शशांक मनोहरनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का अध्यक्ष चुना गया है। यह पहला मौका है जब किसी को आईसीसी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष पद के लिए आईसीसी ने गुप्त मतदान कराए थे। शशांक मनोहर को दो साल के लिए अध्यक्ष बनाया गया है।

शशांक मनोहर का जलवा

जीत के बाद मनोहर ने कहा, ‘मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए सभी बोर्ड के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करूंगा। मनोहर ने मंगलवार को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद मनोहर ने कहा कि बोर्ड में फिलहाल जो हालात हैं, ऐसे में वो काम नहीं कर सकते थे।

मनोहर ने आरोप लगाए थे कि उन पर बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाया। शशांक मनोहर ने कहा था कि वो किसी का नाम नहीं बताएंगे लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि इस्तीफे के लिए उन पर दबाव बनाया गया था।

 

LIVE TV