शव यात्रा देख ली है तो गलती से भी न भूलें ये 4 शुभ काम करना…

कई बार हम कहीं जा रहे होते हैं तो रास्ते से किसी की शव यात्रा देखने को मिल जाती है. ऐसे में हम शायद उसमें शामिल न हो पाएं लेकिन कुछ बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए. श्रीमद् भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि इंसान का शरीर नश्वर है, अमर सिर्फ आत्मा है और जिसने जन्म लिया है, उसकी मृत्यु अवश्य होगी. इसलिए अगर कभी किसी की शवयात्रा आपको दिख जाए तो आपको यह 4 शुभ काम जरूर करने चाहिए…

शवयात्रा

 

पहला शुभ काम – कहा जाता है अगर कोई व्यक्ति किसी की अंतिम यात्रा में शामिल होता है, शव को कंधा देता है तो उसके पुण्य बढ़ जाते हैं और इस पुण्य के कारण उसके सभी पुराने पाप नष्ट हो जाते हैं।

अगर बिस्तर पर ही खा रहे हैं खाना तो छोड़ दें आज से ही ऐसा करना, नहीं तो होगा ऐसा…

दूसरा शुभ काम – कहा जाता है अगर हम समय अभाव के कारण किसी अनजाने व्यक्ति की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाते हैं तो जब भी हमे शवयात्रा दिखे तो हमें रुक जाना चाहिए। उस दौरान पहले शवयात्रा को निकलने देना चाहिए और भगवान से मरे हुए व्यक्ति की आत्मा को शांति देने के लिए प्रार्थना जरूर करनी चाहिए।

तीसरा शुभ काम – कहा जाता है शव यात्रा दिखते ही राम नाम का जाप करना जरुरी है।  श्रीरामचरित मानस के मुताबिक राम नाम के जाप से शिवजी खुश हो जाते हैं और शिवपुराण में बताया गया है कि मृत्यु के बाद आत्मा परमात्मा यानी शिवजी में ही विलीन हो जाती है, इसी वजह से ऐसा करना चाहिए।

चौथा शुभ काम – कहा जाता है शवयात्रा दिखते ही मौन हो जाना चाहिए। उस समय अगर आप कार या बाइक पर हैं तो हॉर्न न बजाए। इस काम को करने से मृत व्यक्ति के प्रति आदर और सम्मान की भावना दिखाई देती है।

LIVE TV