शर्मनाक : आसाराम ने जिस शहर की बेटी से रेप किया, वहीं की जेल में उनकी फोटो लगाकर कंबल बांटे गए
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/sh2_1608614631.jpg)
उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर का जेल विवादों में आ गया दरअसल यहां पर रेप के आरोपी आशाराम की फोटो को पोस्टर में लगाकर कैदियों को कम्बल बाटें गए आशाराम राम पर इसी शहर की लड़की के साथ रेप करने का आरोप हैं पीड़िता के पिता ने इस घटना पर आपत्ति जताई हैं और प्रशासन द्वारा जाँच की मांग की हैं।उधर जेल प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/sh1_1608614587.jpg)
गवाह की हत्या के आरोपियों ने कंबल बांटे
जेल प्रशासन ने प्रेस नोट जारी करके इसे सरकारी कार्यक्रम बना दिया। इसमें बताया गया कि लखनऊ स्थित आसाराम बापू आश्रम की तरफ से कंबल भेजे गए हैं। अर्जुन और नारायण पांडेय की ओर से कंबल बांटे गए। हैरानी की बात है कि अर्जुन और पुष्पेंद्र आसाराम केस में गवाह की हत्या के आरोपी हैं। वे इसी जेल में बंद रहे हैं और फिलहाल जमानत पर हैं। सोमवार देर शाम प्रेस नोट और फोटो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो सोशल मीडिया से फोटो डिलीट कर दी गई।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/sh3_1608614599-2.jpg)