शत्रुघ्न सिन्हा ने किया पत्नी संग प्रचार, सफाई में बोले- ‘मैंने पति धर्म निभाया है’ !
भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना साहिब से लोकसभा प्रत्याशी हैं. उनकी पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) से चुनावी मैदान में हैं. पत्नी पूनम सिन्हा के नामांकन के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा का लखनऊ में उनके साथ रहना कांग्रेस के नेताओं को रास नहीं आया. पार्टी के स्थानीय नेताओं को इस बात से शिकायत थी कि कैसे कांग्रेस के नेता होकर शत्रुघ्न सपा प्रत्याशी के नामांकन और रोड शो में शामिल हो सकते हैं.
लखनऊ से ही कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सबसे पहले उनके लखनऊ दौरे पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पति धर्म निभाया है अब पार्टी धर्म का पालन करें और एक दिन मेरे लिए भी प्रचार करें. आचार्य प्रमोद को यह नागवार गुजरा कि कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सपा और अखिलेश के लिए क्यों चुनाव प्रचार कर रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस पार्टी का गठबंधन भी नहीं है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान पर अपनी ओर से सफाई पेश की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘आचार्य प्रमोद कृष्ण ने जो कहा है मैं उसकी कद्र करता हूं. जहां तक सवाल लखनऊ का है वह स्पेशल केस था. मैं रामायण की परंपरा के मुताबिक अपनी पत्नी का साथ निभा रहा था. लखनऊ जाने को लेकर जितने भी लोग कांग्रेस में काम करते हैं उन सब को यह बात पता थी.’
वो औरत जो करती थी भूतों से बातें! क्या है उसकी कहानी ?
शत्रुघ्न सिन्हा ने आजतक से हुई खास बातचीत में कहा कि ‘2014 की तरह 2019 में मोदी लहर नहीं है. जिस तरह नौजवान के लिए मोदी लहर, कहर बन गई है. यह लड़ाई अधर्म और धर्म के बीच की है.’
बता दें पत्नी पूनम सिन्हा के नामांकन और रोड शो के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तक बता दिया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया से खुलकर बातचीत भी की थी. हालांकि पत्नी के प्रचार पर शत्रुघ्न सिन्हा पहले ही कह चुके हैं कि वे कांग्रेस की सहमति मिलने के बाद ही प्रचार कर रहे हैं.
इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि पूनम सिन्हा कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं लेककिन इन अटकलों पर तब विराम लग गया जब उन्होंने समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया. लखनऊ में 6 मई को वोटिंग होगी. फिलहाल लखनऊ संसदीय सीट से गृह मंत्री राजनाथ सिंह सांसद हैं. इस बार का मुकाबला सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी पूनम सिन्हा और राजनाथ सिंह के बीच का है. यह सीट बीजेपी के गढ़ की तरह देखी जाती रही है.
लोकसभा चुनाव 2014 में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 2 लाख 72 हजार 749 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी. राजनाथ सिंह को 5,61,106 वोट मिले थे. फिलहाल रीता बहुगुणा जोशी भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी हैं.