व्हाट्सऐप में होने वाला है ये बदलाव, अब यूजर्स आसानी से नहीं कर पाएंगे यह काम

नई दिल्ली। आज के समय में ऐसे लोग बहुत ही कम देखने को मिलेंगे, जो एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल न करते हों। ज्यादातर लोग स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसी नेटवर्किंग एप्लीकेशन को चलाने के लिए करते हैं। वहीं व्हाट्सऐप तो लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चित इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है। आपके इस चहेते एप्लीकेशन में जल्द ही कंपनी एक सुविधा को बंद करने वाली है, जिसके बारे में शायद ही लोगों को पता हो।

दरअसल पिछले कुछ समय से व्हाट्सऐप के जरिए फैलने वाली फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए कंपनी नए नए फीचर्स ला रही है। इसी क्रम में अब कंपनी ने एक और नया फीचर इसमें जोड़ने का फैसला किया है, जो जल्द ही यूजर्स को देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.106 में पता चला है कि कंपनी ऐप की सिक्योरिटी फीचर्स को बढाने पर काम कर रही है और इसके साथ ही इसमें नए डेडिकेटेड यूआई के साथ नया डूडल फीचर भी आएगा।

जानकारी के मुताबिक आप आने वाले समय में अपनी चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे। कंपनी ने हाल ही में अपने ऐप में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर भी ऐड किया था। जिसे आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही अपेडट किया गया था। ऐसे में अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आप चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस फीचर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

ऋषिकेश मुनिकीरेती थिएटर में चोरी का खुलासा, आरोपियों को किया गिरफ्तार!

इसके अलावा यूजर्स को व्हाट्सऐप के नए बीटा वर्जन 2.19.106 में नया डूडल भी देखने को मिलेगा, जो कि देखने में बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह ही लगता है। इसमें स्टीकर्स और इमोजी के लिए अलग-अलग टैब दिया गया है। स्टीकर्स को फेवरेट्स और कैटेगरी से ग्रुप किया गया है, जिससे यूजर्स आसानी से उसे ढूंढ सकें। इस नए यूआई में सर्च फीचर को भी जोड़ा गया है।

LIVE TV