ऋषिकेश मुनिकीरेती थिएटर में चोरी का खुलासा, आरोपियों को किया गिरफ्तार!

रिपोर्ट – विनीता खुराना

उत्तराखंड: ऋषिकेश मुनिकीरेती थिएटर में चोरी का खुलासा ।चोरी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार मुख्य सरगना की तलाश में टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ के लिए रवाना।

दिनांक 3 अप्रैल को थाना मुनि की रेती पर जयवर्धन भट्ट पुत्र हर्षवर्धन भट्ट निवासी क्रेजी रोड कैलाश गेट मुनि की रेती द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 3 अप्रैल 2019 को लक्ष्मण झूला तिराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में लकी मेडिकल स्टोर की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर गल्ले से नकदी चोरी की गई|

जिस पर मामले को तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई कि रात्रि को तीन अज्ञात चोरों के द्वारा मुख्य मार्ग पर लकी मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर गल्ले से पैसे चुरा लिए थे ।

तपोवन,राम झूला आदि संपूर्ण क्षेत्र के सीसीटीवी को खंगाला गया | आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए नजर आए।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े दो स्मैक तस्कर!

फुटेज को देखने पर पता चला कि इनमें से 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैग से सरिया निकालना व चोरी के दौरान मेडिकल स्टोर के सामने चोरी किए हुए रुपए हाथ में होना पाया गया।

अज्ञात व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए तत्काल टीमों को क्षेत्र में गठित किया गया। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज मैं आई वीडियो के आधार पर पता चला कि इन तीनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति तपोवन स्थित आम खाला में अपने रिश्तेदार के यहां रुका हुआ है तफ्तीश करने पर पता चला कि उसका कोई रिश्तेदार तपोवन में रहता है।

इस आधार पर अभियुक्तों के स्केच तैयार किए गए| तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि जिस हुलिए वाले व्यक्तियों को आप ढूंढ रहे हो उनमें से दो व्यक्ति पूर्णानंद घाट कैलाश गेट के पास बैठे हैं|

सूचना पर तुरंत चौकी प्रभारी ढालवाला उप निरीक्षक विनोद शर्मा व चौकी प्रभारी तपोवन उप निरीक्षक नीरज रावत को पुलिस बल के साथ पूर्णानंद घाट के लिए रवाना हुए और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया |

दोनों व्यक्तियों से मौके पर पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना नाम क्रमशः मनजीत शाही s/o खड़क साही निवासी ग्राम भरता थाना कालिकोट जिला कालिकोट नेपाल हाल निवासी जगजीत पुर थाना कनखल हरिद्वार व दूसरे ने अपना नाम नवराज बहादुर शाहs/o लोक बहादुर शाह निवासी ग्राम कूची थाना मुग़ल सेन जिला अछाम नेपाल हाल पता हर की पौड़ी हरिद्वार में रहते हैं, ने योजना बनाई कि ऋषिकेश आकर चोरी करेंगे और उसके बाद हरिद्वार वापस चले जाएंगे।

इससे किसी को हमारे ऊपर शक भी नहीं होगा। चोरी करने से पहले हम सबसे पहले दुकान को टारगेट करते हैं फिर उस दुकान में जाकर रेकी करते हैं कि इस दुकान से कितना पैसा मिल जाएगा|

फिर दुकान को चिन्हित कर रात में ताला तोड़कर नगदी उड़ा लेते हैं। उस रात हमने तपोवन में राम आश्रम में दान पेटी का ताला तोड़ा था मगर वहां से कोई खास पैसा नहीं मिला और इसके अलावा एक दुकान का ताला तोड़ा था उसमें भी कम नकदी मिली थी|

वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी नवराज ने बताया कि उसने हर की पैड़ी में कई लोगों के मोबाइल चुराए हैं और हरिद्वार आने वाले पर्यटकों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों पर बेचे हैं|

और यह भी बताया कि उनका साथी मनोज बस अड्डा रेलवे स्टेशन के आसपास जेब कतरे का काम करता है| फिर एक दिन हम तीनों की सलाह बनी की ऋषिकेश क्षेत्र में जाकर कोई बड़ी चोरी करते हैं जिससे 5- 6 महीने का खर्चा एक साथ निकल जाए और साल में दो या तीन बड़ी चोरी ही करेंगे|

ताकि पुलिस भी हमें ना पकड़ सके और हम किसी की नजरों में भी ना आ सके और हमने 3 तारीख को इसी दौरान तपोवन में चोरी की लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर हम लोगो को गिरफ्तार कर लिया|

वहीं पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी नवीन को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें गठित की गई है जो हरिद्वार वाया सहारनपुर के लिए रवाना हो गई है और जल्दी मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LIVE TV