पति ने Whatsapp पर पत्नी को दिया तीन तलाक, DP की फोटो में लिखा- तलाक, तलाक, तलाक

व्हाट्सऐपहैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार लगातार तीन तलाक के मुद्दे को उठा रही है। मोदी सरकार तीन तलाक के नियम को खत्म करना चाहती है। और अब एक ऐसी खबर आई है जो हमें इस मुद्दे पर एक बार फिर से सोचने पर मजबूर करती है। अमेरिका में रहने वाले एक एनआरआई ने भारत में रह रही अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप पर तलाक दे दिया। उसने डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) पर भी तीन तलाक की इमेज लगा दी। अब सोचने वाली बात यहा है कि किया तलाक लेना इतना आसान होना चाहिए।

लड़की के पैरेंट्स का कहना है कि आरोपी शख्स के भाई ने भी अपनी बीवियों के साथ ऐसा ही किया था। उनका यह भी कहना है कि यह तलाक नहीं माना जा सकता, क्योंकि तलाक के लिए पति का सामने मौजूद होना जरूरी होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की का दावा है कि उसके पति अब्दुल अकील ने उसके साथ धोखा किया है। अकील ने उसे हमेशा खुश रखने और अमेरिका ले जाने का वादा किया था। लेकिन उसे वह यहीं छोड़ गया। इसके बाद उसके सास-ससुर ने उसे उसकी जेठानी के साथ मेड की तरह रखा। लड़की ने आगे बताया, “कुछ दिन पहले मेरे पति ने व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर तलाक-तलाक-तलाक कहा।” “मैसेज के बारे में मैंने अपने पैरेंट्स को बताया। इस बीच मेरे सास-ससुर ने मुझे यह कहकर मेरे मायके भेज दिया कि मुझे उनके घर में रहने का कोई हक नहीं है।”

लड़की की मां का कहना है, “कोई पति ऐसे तलाक नहीं दे सकता। पति का पत्नी के सामने मौजूद होना जरूरी है और ये शब्द खुद कहने होते हैं।” “इसके अलावा तलाक के तीनों शब्द कहने के बीच 40 दिन का अंतर होना चाहिए।” “ऐसे में पति के पिता कैसे कह सकते हैं कि यह तलाक है और लड़की को उसके मायके भेज सकते हैं।”

 

LIVE TV