व्हाट्सऐप और फेसबुक टेक्स्ट ऐसे बनाए खूबसूरत

इन्टरनेट पर कई तरह के ऐसे ब्राउज़र एक्सटेंशन और ऐप मौजूद है जिनकी मदद से अब आप अपने फेसबुक मैसेज टेक्स्ट को और भी खुबसूरत बना सकते  हैं। अब  तो व्हाट्सऐप भी इसी दिशा में जा रहा है।

व्हाट्सऐप पर करें इस ऐप का इस्तेमाल

इस ऐप की मदद से आप अपने व्हाट्सऐप मैसेज के शब्दों को अलग स्टाइल दे सकते हैं।अपने लेटर्स को बोल्ड, इटैलिक या स्ट्राइक थ्रू बना सकते है और अक्षरों को अलग अलग कर फॉर्मेट कर सकते हैं। पिछले हफ़्ते ही व्हाट्सऐप ने भी अपने यूजर्स को टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की इजाज़त दी है।

कैसे दें कमांड

अपने अक्षरों को बोल्ड के लिए वाक्य या शब्द के शुरू और अंत में * लगाएँ। इटैलिक करने के लिए वाक्य या शब्द के अंत में _ लगाएँ। किसी भी लिखे हुए वाक्य या शब्द को काटने के लिए उसके शुरू और आख़िर में ~ लगाएँ।

आप अगर बोल्ड और इटैलिक एक साथ चाहते हैं तो वाक्य या शब्द के शुरू और अंत में ये दोनों *_ निशान लगाएँ।

ये फॉर्मेटिंग,कीबोर्ड में बदलाव किये बिना ही की गई है। आप अपने अक्षरों को जिसे भी भेजेंगे वो उसे उसी फॉर्मेट में देख पाएगा। इस ऐप की ख़ास बात यह है की इसे एप्पल और एंड्राइड फ़ोन पर उसी रूप में देखा जा सकता हैं।

इसके लिए ये भी जरुरी नहीं है की व्हाट्सऐप का सबसे नया वर्जन इस्तेमाल करना पड़ें। व्हाट्सऐप ने बदलाव ज़रूर किये हैं लेकिन फिलहाल लोगों को उसकी सर्विस पर वीडियो कालिंग का बेसब्री से इंतज़ार है।

जैसे व्हाट्सऐप ने पिछले साल कालिंग की सुविधा शुरू की थी।

LIVE TV