व्हाट्सऐप आईफोन ऐप आया नए फीचर्स के साथ, मिलेगी खास सुविधा

व्हाट्सऐप आईफोन नई दिल्ली। व्हाट्सऐप आईफोन वर्ज़न 2.16.15 कई बदलाव के साथ ऐप स्टोर पर उपलब्ध है और इसमें सिर्फ जिफ़ सपोर्ट के बारे में बताया गया है। बता दें कि एनिमेटेड जिफ़ इमेज में कई तस्वीरों को एक साथ एक लूप वीडियो की तरह देखा जा सकता है। व्हाट्सऐप अधिकतम 6 सेकेंड तक की जिफ़ इमेज सपोर्ट करता है। जैसा कि हमने बताया, व्हाट्सऐप पर अब जिफ़ सपोर्ट पूरी तरह उपलब्ध है इसलिए अब जिफ़ को क्रिएट भी किया जा सकता है।

इसके लिए आपको इन-ऐप कैमरे से 6 सेकेंड से कम की वीडियो रिकॉर्ड करनी होगी। इसके बाद आपको सबसे ऊपर दायें कोने में एक विकल्प दिखेगा जो एक सामान्य वीडियो को जिफ़ में कनवर्ट कर देता है। जिफ़ विकल्प के सेलेक्ट करने पर यूज़र एक लूप जिफ़ क्रिएट कर व्हाट्सऐप यूज़र को भेज सकते हैं। इसके अलावा, लाइव तस्वीरों को भी व्हाट्सऐप पर जिफ़ इमेज के तौर पर भेजा जा सकता है। व्हाट्सऐप के अटैच मेन्यू में जाकर सेलेक्ट फोटो/वीडियो लाइब्रेरी पर जाएं, फिर 3डी टच लाइव फोटो पर जाएं और नीचे तक स्क्रॉल करें।

नए विकल्पों की मदद से आप लाइव फोटो को एक जिफ़ के तौर पर भेज सकेंगे। जिफ़ के सेलेक्ट करें और मनचाहे व्हाट्सऐप यूज़र को भेज दें। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि 3डी टच फ़ीचर सिर्फ आईफोन 6एस और उसके बाद वाले वेरिएंट में ही उपलब्ध है इसलिए यह फ़ीचर इन फोन के लिए एक्सक्लूसिव है।

LIVE TV