ट्रंप का फिलिस्तीनी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण

व्हाइट हाउसवाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया है। व्हाइट हाउस प्रवक्ता सीन स्पाइस ने इस बात की जानकारी सार्वजनिक की।

अब्बास के साथ शुक्रवार को हुई पहली टेलीफोन वार्ता में राष्ट्रपति ट्रंप ने फिलिस्तीनी नेता से कहा कि उन्हें लगता है कि इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में समझौते का समय आ गया है।

स्पाइसर ने कहा कि वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका निजी विश्वास है कि शांति संभव है। स्पाइसर के अनुसार, “राष्ट्रपति ने कहा कि यह समझौता न केवल इजरायल और फिलिस्तीनियों को शांति और सुरक्षा देगा, जिसके वे हकदार हैं बल्कि यह पूरे क्षेत्र और विश्व में सकारात्मकता का संदेश देगा।”

अब्बास ने इजरायल के साथ-साथ एक आजाद फिलिस्तीन देश के निर्माण को शांति के लिए रणनीतिक प्रतिबद्धता करार दिया।

ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका के इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रति अधिक अनुकूल दृष्टिकोण को लेकर फिलिस्तीन चिंतित है। शपथग्रहण के बाद से नेतन्याहू के साथ ट्रंप की दो बार टेलीफोन वार्ता हो चुकी है और इजरायली प्रधानमंत्री पिछले माह अमेरिका का दौरा भी कर चुके हैं।

नेतन्याहू के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने अमेरिका की दशकों पुरानी नीति को यह कहकर तोड़ दिया था कि वह इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष समाप्ति के लिए दो स्वतंत्र देशों वाली समाधान नीति को ही आवश्यक नहीं मानते हैं।

LIVE TV