व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद कहा जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, देखें खास रिपोर्ट

दिसंबर का महीना खत्म होने के साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का शासन काल भी खत्म हो जाएगा। वहीं ट्रंप को जाते-जाते राष्ट्रपति भवन को भी अलविदा कहना होगा जिसको लेकर लोगो काफी चर्चा कर रहे हैं। ट्रंप के जाने व अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के आने से व्हाइट हाउस में कई बदलाव किए जाएंगे। लेकिन ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ट्रंप व्हाइट हाउस (The White House) छोड़ने के बाद कहा जाएंगे? तो आपको बता दें कि ट्रंप के पास रहने के लिए कई आलिशान संपत्ति हैं जिसमें वे ठाठ के साथ रह सकते हैं।

यदि बात करें डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति के बारे में तो उनके पास खुद का एक ट्रंप टावर (Trump Tower) है। बता दें कि यह 56 मंजिला टावर न्यूयॉर्क सिटी (New York) में स्थित है। ट्रंप के इस घर को यदि हम राजमहसल कहें तो कोई बड़ी हात नहीं होगी। यह सभी सुख-सुविधाओं से लैस है। इस में एक पेंटहाउस भी शामिल हैं जिसमें ट्रंप अपनी छुट्टियां गुजारा करते हैं। इसी टावर में ट्रंप के कारोबार के लिए कई दफ्तर भी बने हुए हैं जहां वे अकसर बड़ी-बड़ी डील करते हैं। वहीं इस संपत्ति की बात करें तो इसकी कीमत 2017 में फोर्ब्स के अनुसार लगभग 64 मिलियन डॉलर है।

इसी के साथ न्यू जर्सी (New Jersey) में गोल्फ क्लब (Golf Club) बेडमिंस्टर नाम से भी डोनाल्ड ट्रंप का एक विला है। ट्रंप का यह आलीशान बंगाला कुल 500 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। इस बंगले में ट्रंप खुद अकेले ही रहते हुए दिखे हैं। इस बंगले में बालकनी के साथ पोर्च के लिए भी जगह है। लेकिन आपको बता दें कि यह बेहद आलीशान होने के बावजूद भी ट्रंप के और बंगलों के समान नहीं है।

डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर मैनहैट्टन (Manhattan) में ‘ट्रंप पार्क एवेन्यू’ (Trump Park Avenue ) का एक पूरा कैंपस मौजूद है। यदि बात करें ट्रंप की इस जायदाद की तो इसमें कई आलीशान अपार्टमेंट बने हुए हैं। बता दें कि साल 2017 में ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ एक पेंटहाउस में रह चुके हैं। लेकिन कुछ दिनों बाद ही इसे चीनी मूल की अमेरिकी कारोबारी एजेंला शेन के नाम कुल 15.9 मिलियन डॉलर में कर दिया गया।

LIVE TV