जानिए आखिर क्यों सलमान अपनी फ़िल्म ईद में ही क्यों करते हैं रिलीज़ , छुपा हैं बड़ा राज़…

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद पर रिलीज हो रही है. एक बार फिर सलमान खान अपने फैंस को साल की सबसे बड़ी फिल्म के साथ एंटरटेनमेंट की ईदी देने के लिए तैयार हैं। वहीं फेस्टिवल सीजन में फिल्म रिलीज को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की गारंटी माना जाता है।  जहां खान एक्टर्स की फिल्मों की बुकिंग एक या दो साल पहले हो जाती है।

सलमान खान

 

बता दें की सलमान के लिए जहां ईद लकी है, वहीं आमिर खान और शाहरुख खान भी क्रिसमस-दिवाली पर अपनी फिल्में रिलीज करते हैं। लेकिन सितारों के इस टोटके की वजह से बॉक्स ऑफिस पर इनकी फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई भी की है।

 

Video : लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक आज…

दरअसल सलमान खान को ईद का सबसे बड़ा शोमैन कहना गलत नहीं होगा। जहां उनकी ईद पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म वॉन्टेड थी. 10 सालों में सलमान की कई फिल्में ईद पर हुई हैं, जिनमें ज्यादातर ब्लॉकबस्टर रही हैं। वहीं भाईजान के फैंस के लिए ईद दोगुनी सौगात लेकर आती है। ऐसा सलमान के इस नायाब तोहफे का फैंस पूरे साल इंतजार करते हैं।

 

आइए एक नजर डालते हैं अब तक सलमान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों पर –

वॉन्टेड (2009) –

प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म वॉन्टेड ने सलमान के करियर को नई ऊंचाई दी. एक्शन से भरपूर वॉन्टेड 2009 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार रही हैं। वॉन्टेड के बाद से सलमान के ईद पर फिल्में रिलीज करने के फॉर्मूले ने ट्रेंड पकड़ा हैं। भारत में वॉन्टेड का लाइफटाइम कलेक्शन 60.24 करोड़ रहा था।

दबंग (2010) –

अगले साल आई दबंग को भी ईद के मौके पर रिलीज किया गया। लेकिन फिल्म में चुलबुल पांडे के अंदाज ने फैंस को खूब एंटरटेन किया। वहीं मूवी सुपर डुपर हिट रही हैं। अब दबंग एक फ्रेंचाइजी बन चुकी है। जिसका तीसरा पार्ट आने वाला है। जहां दबंग ने भारत में 138.88 करोड़ की कमाई की थी।

बॉडीगार्ड (2011) –

लगातार 2 फिल्मों की सफलता के बाद मेकर्स ने सलमान की फिल्मों की रिलीज के लिए ईद की तारीख बुक करनी शुरू कर दी हैं। जहां सलमान-करीना स्टारर बॉडीगार्ड को ईद पर रिलीज कर दबंग खान ने हिट की हैट्रिक लगाई. फिल्म ने 148.86 करोड़ की कमाई की हैं।

एक था टाइगर (2002) –

2002 में आई सलमान खान और कटरीना कैफ की स्पाई थ्रिलर एक था टाइगर ने अच्छी कमाई की हैं। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ कमाए हैं।

 

LIVE TV