2018 में कैलिफोर्निया करेगा विश्व जलवायु सम्मेलन की मेजबानी

वैश्विक पर्यावरण सम्मेलनसैन फ्रांसिस्को। कैलिफोर्निया के गर्वनर जैरी ब्राउन ने घोषणा की है कि उनका राज्य दुनियाभर के नेताओं को अगले साल एक वैश्विक पर्यावरण सम्मेलन के लिए बुलाएगा। ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राउन ने जी-20 आर्थिक शिखर सम्मेलन से पहले गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जर्मनी के हैम्बर्ग में ग्लोबल सिटिजंस फेस्टिवल को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

ब्राउन ने कहा, “देखिए, यह आप पर, मेरे ऊपर और लाखों-करोड़ों लोगों पर निर्भर करता है कि हम कार्बन उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन के मौजूदा खतरे से निपटने के लिए एकजुट हों। यही कारण है कि हम सैन फ्रांसिस्को में सितंबर 2018 में क्लाइमेट एक्शन समिट का आयोजन कर रहे हैं।”

बड़ी खबर : 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा हो जाएगी खत्म, इस वजह से होगा मोदी का पतन

उन्होंने कहा, “हां, मुझे पता है कि राष्ट्रपति ट्रंप पेरिस समझौते से निकलना चाहते हैं, लेकिन वह समूचे अमेरिका की आवाज नहीं हैं। कैलिफोर्निया और अमेरिका के सभी राज्यों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन पर कारगर कदम उठाने का यही समय है।”

LIVE TV