करने जा रहे प्‍यार का इजहार, तो अपने वैलेंटाइन को इन गिफ्ट्स से करें खुश

वैलेंटाइनफरवरी का महीना प्‍यार को गहराता है। 7 से 14 फरवरी का ये वैलेंटाइन वीक शुरु हो चुका है। ऐसे में प्रेमी जोड़ों के दिल में यही चल रहा होता है कि कुछ स्‍पेशल करें। अपने प्‍यार को गहराने के लिए हर प्रेमी जोड़ा यही सोचता है कि एक दूसरे को क्‍या गिफ्ट दें। अपने प्‍यार का इजहार क्‍या गिफ्ट करके और कैसे करें। वैसे तो ये आपके बजट और आप पर निर्भर करता है कि आप कैसा गिफ्ट देना चाहते हैं।

आज हम आपको वैलेंटाइन वीक के हर एक दिन के लिए बताएंगे कि आप क्‍या गिफ्ट कर सकते हैं-

रोज डे-

वैलेंटाइन वीक का पहला दिन 7 फरवरी से शुरू होता है। रोज डे से प्‍यार भरे हफते की शुरुआत होती है। इस दिन गुलाबों की हर तरफ धूम होती है। लाल, पीला और सफेद गुलाब अपने अलग-अलग मतलब के लिए जाना जाता है। गुलाब का फूल तो हर कोई देता है। आप इस दिन को कुछ स्‍पेशल और अलग बना सकते हैं। गुलाब के फूल के स्‍थान पर आप ग्‍लास रोज भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये आजकल मार्केट में प्रचलित भी है। इसकी शुरुआत 200 रु से होती है। इसे आप घर में सजा भी सकते हैं।

प्रपोज डे-

दूसरा दिन यानी 8 फरवरी, प्रपोज डे बहुत स्‍पेशल होता है। इस दिन न केवल नए प्रेमी जोड़े क दूसरे से प्‍यार का इजहार करते हैं बल्कि पूराने कपल्‍स भसी प्रपोज कर अपने प्‍यार की यादों को ताजा करते हैं। ये दिन सारी हिचकिचाहट को पीछे छोड़ प्‍यार के इजहार का दिन होता है। इस के लिए डेकोरेटिव वाइन बॉटल बहुत प्रचलित है। विवाहित जोड़ों के लिए तो ये बहुत मांग है। इसकी शुरुआत 500रु से होती है।

चॉकलेट डे-

9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। ये दिन प्‍यार में और मिठास भर देता है। आमतौर पर लड़कियों को चॉकलेट खाना पसंद होता है। मार्केट में कई तरह की चॉकलेट उपलब्‍द्ध हैं, ऐसे में आप कुछ अलग चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। हार्ट शेप चॉकलेट बॉक्‍स, मिल्‍की चॉकलेट, डार्क चॉकलेट, हार्ट शेप चॉकलेट, कलरफुल रैपर में पैक चॉकलेट इस दिन को और स्‍पेशल बना देंगी।

टैडी डे-

10 फरवरी का ये टैडी डे बहुत क्‍यूट माना जाता है। लड़कियां कितनी ही बड़ी क्‍यूं न हो जाएं टैडी बियर या सॉफ्ट टॉयज उन्‍हें हमेशा पसंद होते हैं। पहले आमतौर पर एक ही टैडी गिफ्ट किया जाता था। आज कल मार्केट में टैडी बंच और टैडी फैमिली बहुत चलन में है। इसमें हर टैडी पर एक मैसेज लिखा होता है। साथ ही कपल टैडी भी मार्केट में उपलब्‍द्ध हैं। इनकी शुरुआत 500 रु से है।

प्रॉमिस डे-

11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्‍स एक दूसरे से जैसा वो चाहें वैसा प्‍यार भरा प्रॉमिस करते हैं। जयादातर लोग स दिन कार्ड या लेटर मगफ्ट करते हैं। ऐसे में आप कुछ अलग ट्राई कर सकते हैं। आप जूलरी बॉक्‍स और कार्ड या फिर क्रिस्‍टल प्रॉमिस बॉल गिफ्ट कर सकते हैं।

हग डे-

12 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिन के लिए मार्केट में कार्ड, टैडी और हार्ट कुशन तक उपलब्‍द्ध हैं। आजकल मार्केट में लए तरह के कार्ड आए हैं जो टैडी के शेप में हैं। साथ ही ऐसे हार्ट शेप कुशन आए हैं जिनकी लंबाई 2 फुट है। आप ऐसे भी गिफ्ट कर सकते हैं। इनकी रेंज 1000 रु से शुरु है।

किस डे-

13 फरवरी को मनाए जाने वाले इस स्‍पेशल दिन के लिए मार्केट में किसिंग कपल कार्ड और किसिंग स्‍टैच्‍यू उपलब्‍द्ध हैं। ये देखने में बहुत ही क्‍यूट लगते हैं। इनकी शुरुआत 125 रु से है।

वैलेंटाइन डे-

प्‍यार भरे हफते का ये आखरी दिन14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे होता है। बाकी सभी दिनों में ये दिन सबसे खास होता है। वैसे तो इस दिन के लिए मार्केट में बहुत सी चीजें उपलब्‍द्ध हैं। लेकिन इस दिन आप अपने प्‍यार को मैजिक मिरर देकर स्‍पेशल बना सकते हैं। मार्केट में उपलब्‍द्ध इस मैजिक मिरर की 800 रु से शुरुआत है। ये बहुत ही अलग किस्‍म का तोहफा है। यूं तो ये एक मिरर है जो चेहरा दिखाएगा। लेकिन अंधेरा होने पर ये फोटो फ्रेम में परिवर्तित हो जाता है। और इसमें फोटोज बदलने लगती है। इसमें फोटो बदलने के लिए जगह भी दी होती है। आप म्‍यूजिकल कार्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं।

LIVE TV