वैलेंटाइन डे करीब आते ही बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार बजरंग दल ने हैदराबाद में वैलेंटाइन डे मनाने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने हैदराबाद के कोटि स्थित आंध्रा बैंक में वैलेंटाइन डे के ग्रीटिंग कार्ड जलाए। प्रचार प्रमुख भरत वंशी ने बताया कि कई सालों से वे वैलेंटाइन डे पर बैन लगाने की बात कह रहे हैं, कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने फायदे के लिए युवाओं की जान से खिलवाड़ कर रही हैं। तो इसी सिलसिले में संगठन ने कोटि में आंध्रा बैंक के पास वैलेंटाइन डे के ग्रीटिंग कार्ड जलाए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि बजरंगदल का नारा है कि देश के युवा वैलेंटाइन डे मनाने के जगह पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दें। उन्होंने आगे मांग की कि सरकारों को वेलेंटाइन डे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए।वहीं हैदराबाद बजरंग दल संयोजक महेश ने कहा कि भारत में युवा अन्य देशों के युवाओं से अधिक हैं इसलिए वे युवाओं को नष्ट करने के लिए भारत को निशाना बना रहे हैं।इसलिए वे युवाओं से अनुरोध करते हैं कि वे वैलेंटाइन डे में भाग न लें।
ब्लाइंड डेट्स को लेकर आक्रोश में बजरंग दल
प्रचार प्रमुख भरत वंशी ने बताया कि कुछ आयोजक ब्लाइंड डेट ऑफर कर रहे हैं। यानी हमें 1000 रुपये देने होंगे, वे आंखों पर पट्टी बांधकर कार्यक्रम में ले जाएंगे और एक अनजान लड़की से मिलवाएंगे, ये घटनाएं क्या संदेश देती हैं। उन्होंने आगे कहा की ये घटनाएं पर्यावरण और संस्कृति को नष्ट कर रही हैं।
बजरंग दल ने पार्क होटल से अनुरोध किया कि वे वैलेंटाइन डे को बढ़ावा न दें, साथ ही संगठन की ओर से कहा गया कि वे विरोध करेंगे और देखेंगे कि कोई कार्यक्रम आयोजित न हो।साथ बजरंग दाल ने युवाओं से वीर दिवस में भाग लेने का अनुरोध भी किया।