घर पर करें चीनी के इस पेस्‍ट वैक्सिंग, पाएं कोमल और दमकती त्वचा

अगर आप घर बैठे सस्ते में सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो पार्लर में वैक्सिंग के बजाय घर पर चीनी के पेस्ट से वैक्स करके देखें।
घर पर करें चीनी के इस पेस्‍ट  वैक्सिंग, पाएं कोमल और दमकती त्वचा

शरीर पर मौजूद अनचाहे बालों से स्किन डल नजर आती है। अगर हाथ और पैरों पर बालों की ग्रोथ ज्यादा है तो इनकी वजह से महिलाएं और भी ज्यादा कॉन्शस हो जाती हैं। साथ ही महिलाएं इसे हेल्थ और हाईजीन से जोड़कर भी देखती हैं। यही वजह है कि महिलाएं इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं।

हम में से कई महिलाएं पार्लर जाकर वैक्सिंग कराना पसंद करती हैं क्योंकि घर पर वैक्सिंग करना झंझट भरा काम लगता है। वहीं कुछ महिलाएं वैक्सिंग में होने वाले दर्द की वजह से पार्लर जाने में कतराते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि घर में मौजूद चीनी से भी शरीर के अनचाहे बालों को आप हटा सकती हैं। दरअसल आप चीनी से वैक्‍स बनाकर घर पर ही आसानी से वैक्सिंग कर सकती हैं।

शुगरिंग से पाएं अनचाहे बालों से छुटकारा

चीनी के जरिए बाल हटाने के प्रोसेस को शुगर‍िंग कहा जाता है। शरीर से बाल हटाने के ल‍िए ये बहुत ही आसान और कुदरती तरीका है। इसमें चीनी, नींबू का रस और पानी मिलाकर वैक्‍स बनाया जाता है, जो त्‍वचा से अनचाहे बाल को पूरी तरह से हटा देता है। इसके साथ अच्छी बात ये है कि आप घर में साफ-सुथरे तरीके से वैक्सिंग कर सकती हैं और इसमें आपके पैसे भी बहुत कम खर्च होते हैं।

आज का पंचांग, 19 जून 2019, दिन- बुधवार

चीनी से बाल हटाने के ल‍िए सामग्री

चीनी का वैक्स बनाने के लिए आपको चाहिए एक नींबू,आधा कप चीनी, आधा कप पानी और ये सभी चीजें घर में आसानी से मिल जाती हैं।

शुगरिंग से बाल हटाने का तरीका

शुगरिंग से बाल हटाने का तरीका

चीनी और नींबू के रस को निचोड़कर पानी में मिलाकर घोल बना लें। इसे तब तक फेंटें, जब तक यह एक चिपचिपा पेस्‍ट न बन जाएं। कुछ मिनटों के ल‍िए इस पेस्‍ट को छोड़ दें। अब स्‍पेटुला से पेस्‍ट को हाथों पर फैलाएं। थोड़ा-थोड़ा पेस्‍ट लेकर बालों की ग्रोथ की विपरीत दिशा में शुगर वैक्स लगाएं। अब पेस्‍ट को थोड़ा सा सूखने दें, लेकिन ध्यान दें, इसे ज्‍यादा न सुखाएं। सूखने के बाद इस पेस्ट को बालों की ग्रोथ की द‍िशा में हटाएं।

संकष्टी चतुर्थी के दिन इस तरह करें व्रत, पूजन और विधि

अनचाहे बालों के साथ डेड स्किन से भी मिलता है छुटकारा

शुगरिंग से होने वाले फायदे ये त्‍वचा से अनचाहे बाल हटाने के साथ ही मृत कोशिकाएं भी हटाकर त्‍वचा में निखार लाता है।  इससे जलने और रैशेज की नहीं होती है दिक्‍कत। इसे आसानी से साफ किया जा सकता है और ज्‍यादा समय भी नहीं लगता है।

चीनी की वैक्‍स से बाल हटाने के ल‍िए आपको स्ट्रिप्‍स की जरुरत नहीं होती है साथ ही इसमें वैक्सिंग के समय होने वाला दर्द भी नहीं होता है। लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है और आप बहुत ज्यादा बिजी रहती हैं, तो आप घर बैठे अच्छी क्वालिटी का वैक्सयहां से पा सकती हैं। वैक्स, जिसकी एमआरपी 275 रुपये है, बेस्ट डील में आपको 175 रुपये में यहां से मिल जाएगा।

LIVE TV