तीसरी पास वेल्‍डर ने बनाया पर्सनल हेलीकाप्‍टर

गुवाहाटी। कहते हैं कि हुनर को किसी डिग्री की जरूरत नही होती इस कहावत को सच कर दिखाया है वेल्‍डर सागर प्रसाद शर्मा ने, असम के धेमाजी जिले में रहने वाले सागर प्रसाद शर्मा ने। सागर ने एक हेलिकॉप्टर बनाया है। उन्होंने इसका नाम पवन पुत्र रखा है। सागर ने ये काम सिर्फ तीन साल में पूरा किया है। खास बात ये है कि सागर ने महज तीसरी क्लास तक की पढ़ाई की है, और वे वेल्‍डर का काम करते हैं।

वेल्‍डर

गुपचुप तरीके से वेल्‍डर ने बनाया हेलीकाप्‍टर

सागर पेशे से वेल्डर हैं। उन्होंने हेलिकॉप्टर बनाने में लोकल टेक्नोलॉजी की मदद ली है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्‍नी ने इस काम में उनकी बहुत मदद की है। पिछले तीन साल से वे दोनों एक बंद कमरे में अपने मिशन को पूरा करते रहे। जब लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया, तब उन्होंने हेलिकॉप्टर को दुनिया के सामने रखा।

दोस्तों को नहीं हुआ था भरोसा

सागर ने बताया कि जब उन्होंने दोस्तों को हेलिकॉप्टर बना लेने की जानकारी दी तो पहले किसी को भरोसा ही नहीं हुआ। उन्होंने इसके लिए करीब 10 लाख रुपए तक खर्च कर दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके दोस्त तूपान गिमेरे उन्हें आर्थिक रूप से मदद नहीं करते, तो उसका सपना सच ही नहीं हो सकता था।

इससे पहले केरल के थॉमस ने भी बनाया था हेलिकॉप्टर

यह पहला मौका नहीं जब किसी आम आदमी ने हेलिकॉप्टर बनाया है। इससे पहले केरल के इडुक्की जिले के छोटे से गांव के रहने वाले साजी थॉमस ने भी एक हेलिकॉप्टर बनाया था। 45 साल के थॉमस जन्म से ही बहरे और गूंगे थे। इसके बावजूद इन्होंने दो लोगों के बैठने वाले एक हल्के एयरक्राफ्ट को न सिर्फ डिजाइन किया, बल्कि उसे बनाया भी।

इसकी खास बात यह थी कि उन्होंने इस एयरक्राफ्ट को बेकार और रीसाइकल सामान से बनाया था। इनकी स्टोरी को डिस्कवरी चैनल के सुपरहीरोज कार्यक्रम में भी दिखाया गया था। इस प्रोग्राम को ऋतिक रोशन ने होस्ट किया था।

देखें वी‍डियो-
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9S6lhAZad4o]

LIVE TV