Jabong पर फ्लिपकार्ट ने किया कब्जा लेकिन…

वेबसाईट फ्लिपकार्टमिंत्रा पर साल 2014 में कब्जा जमाने के बाद अब ई-कॉमर्स वेबसाईट फ्लिपकार्ट ने जबॉंग को खरीद लिया है। लेकिन इस खरीदारी को किस कीमत पर अंजाम दिया गया इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पिछले कुछ समय से जबॉंग के बेचे जाने की खबर थी। इस खरीद की दौड़ में फ्लिपकार्ट के अलावा आदित्य बिड़ला और स्नैपडील का नाम भी ख़बरों में शामिल किया जा रहा था।

वेबसाईट फ्लिपकार्ट ने किया स्वागत

मिंत्रा की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज में इस खरीद के बारे में बताया गया। जबकि फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन सचिन बंसल ने ट्वीट किया कि फ्लिपकार्ट फैमिली में शामिल होने पर जबॉंग का स्वागत है।

मेल द्वारा दिए गए एक बयान में सीईओ और सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने कहा, ”भारत में ई-कॉमर्स क्षेत्र की बढ़ोतरी में फैशन और लाइफस्टाइल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। हमने हमेशा ही फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट पर ध्यान दिया है और मिंत्रा की मजबूत परफॉर्मेंस से इस पर हमारा विश्वास कायम है।”

जबॉंग के अधिग्रहण के साथ ही, फ्लिपकार्ट ने फैशन सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। और शायद अब कंपनी नए प्रतिद्वंदी Abof.com और पुराने प्रतिद्वंदी अमेज़न से टक्कर लेने में सक्षम हो सकेगी।

फ्लिपकार्ट के साथ मिंत्रा का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मिंत्रा के अधिग्रहण के बाद फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा को सिर्फ ऐप तक ही सीमित कर दिया जिसे लेकर कंपनी विवाद में भी घिरी। हालांकि, ग्राहकों की भारी मांग और सुरक्षा के चलते सिर्फ ऐप वाला यह प्रयोग कुछ दिन तक ही चल पाया। आखिरकार, एक साल से भी कम समय के अंदर कंपनी ने यू-टर्न लेते हुए वेबसाइट को दोबारा लॉन्च किया।

LIVE TV