श्रीनगर एनआईटी की वेबसाइट हैक होने के बाद बंद

वेबसाइट को हैकश्रीनगर। प्रशासन ने मंगलवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर की वेबसाइट बंद कर दी है। इसके पहले एक संगठन ने वेबसाइट को हैक कर उसपर भारत विरोधी नारे पोस्ट कर दिए थे। हैकरों ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में रविवार शाम एजबस्टन में पाकिस्तान पर भारत की विजय के बाद वेबसाइट पर कब्जा कर लिया था।

यह भी पढ़े : बीजेपी विधायक का आरोप, मोदी राज में सिर्फ अंबानी-अडानी का हो रहा विकास

पाकिस्तान के क्रिकेट मैच हारने के तुरंत बाद हैकरों ने वेबसाइट को कब्जे में ले लिया और इस पर घृणास्पद संदेश भेजे -जाओ मोदी जाओ, हम सभी आजादी मांगते हैं, आप हमें मार सकते हैं, आप हम सभी को नहीं मार सकते, हम नहीं छोड़ेंगे, कश्मीर आजाद करो, आजादी हमारा मकसद है। इसके अतिरिक्त अन्य भड़काऊ पोस्ट डाले गए थे।

हैकरों ने अपने को ‘ऑल पाक साइबर स्कल्ज का सदस्य’ बताया है।

सूत्रों के मुताबिक, “साइट के हैक होने के बाद वेबसाइट को बंद कर दिया गया है और इसके पुन: बहाल किए जाने की प्रक्रिया जारी है।”

एनआईटी श्रीनगर में देश भर से इंजीनियरिंग के छात्र पढाई करते हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच खेल को लेकर छात्रों के अलग-अलग समूहों के बीच पूर्व में तनाव दिखते रहे हैं।

LIVE TV