नोटबंदी का फैसला वापस, राष्‍ट्रपति बराक ओबामा पर निकाली भड़ास

वेनेजुएला में नोटबंदीवेनेजुएला में नोटबंदी का फैसला आखिरकार वापस ले लिया गया है। बीते 15 दिसंबर को राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में 100 बोलिवर नोट को अमान्य घोषित करते हुए इसे प्रचलन से बाहर निकाले जाने का ऐलान किया था।

100 बोलिवर नोट देश की सबसे बड़ी करंसी थी। इसे बंद करने के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। रविवार को राष्‍ट्रपति निकोलस ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन और लूटपाट के मामलों में 300 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

वेनेजुएला में नोटबंदी

उन्होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा पर आरोप लगाया कि वह वेनेजुएला में समाजवाद के तख्‍तापलट की साजिश कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका की शह पर अराजकता की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

वेनेजुएला गंभीर आर्थिक संकट से घिरा हुआ है। ऐसे में नोटबंदी से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नए साल की छुट्टियां और क्रिसमस का मजा भी नोटबंदी के कारण किरकिरा हो गया था।

हालांकि 2 जनवरी तक यह फैसला वापस लिए जाने के बाद विरोध-प्रदर्शन में कमी आई है, लेकिन कई दुकानों में लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इन घटनाओं में एक शख्‍स की मौत की भी सूचना है।

इन वारादातों के सिलसिले में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें विपक्षी दल पॉप्युलर विल और जस्टिस फर्स्ट पार्टी के नेता और सदस्य भी शामिल हैं।

इस बारे में राष्ट्रपति मादुरो ने कहा, ‘मेरे पास आकर यह मत कहना है कि वे राजनैतिक बंदी हैं। वे वेनेजुएला में रहने वाले विदेशियों की दो पार्टियां हैं।’

LIVE TV