

नरगिस फाखरी ने पिछले 2 साल में काफी ज्यादा वेट गेन कर लिया था। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। नरगिस के पास दो ऑप्शन थे, या तो वे ट्रोलिंग करने वालों की आलोचना करती या फिर खामोश हो जातीं। नरगिस ने ट्रोलिंग करने वालों को जवाब तो दिया, लेकिन इस खूबसूरत अंदाज में कि हर कोई उनका फैन हो गया है। नरगिस ने अपने बढ़े हुए वजन को घटाने के लिए जी-तोड़ मेहनत की, खूब पसीना बहाया और नतीजा ये रहा कि वह फिर से बन गई हैं खुबसूरत फिगर की मलिका।
इस तरह नरगिस फाखरी ने घटाया वजन
नरगिस ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पब्लिक फिगर के तौर पर जिंदगी काफी चैलेंजिंग होती है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में फैटू टू फिट की कहानी को दिलचस्प तरीके से बयां किया है। नरगिस ने अपने इंस्ट्रा में 2 तस्वीरों एक साथ शेयर की। एक में उनका बढ़ा हुआ वजन दिख रहा है। वहीं दूसरी में वह पूरी तरह स्लिम-ट्रिम नजर आ रही हैं।
वेट गेन के कारण ट्रोल हो रही थीं नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपने बढ़ते वजन की वजह से ट्रोलिंग की शिकार हो रही थीं। लोग उन्हें मोटा कह रहे थे, बुली कर रहे थे और वर्कआउट करने की सलाह दे रहे थे। नरगिस ने अपने बेहतरीन जवाब से अपने फैन्स को ना सिर्फ उनकी तारीफ करने के लिए इंस्पायर किया है, बल्कि ट्रोल करने वालों की बोलती भी बंद करा दी है।





