वीवो वाई66 पर उच्च गुणवत्तापूर्ण गाने डाउनलोड करने की सुविधा

वीवोनई दिल्ली| वीवो ने नया स्मार्टफोन वीवो वाई66 लांच किया जो सावन के प्रीमियम म्यूजिक सेवा के साथ आता है जो विज्ञापनरहित, असीमित, उच्च गुणवत्ता के ऑडियो को 6 महीने तक डाउनलोड करने की सुविधा देती है। इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। वाई66 में 2.5डी का कव्र्ड ग्लास, मैटेलिक रेडिएंस पिछला कवर और स्लीक यूनीवॉडी डिजायन है।

इस फोन में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है, जो मूनलाइट ग्लो फीचर के साथ है जो चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देता है।

वीवो इंडिया के सीएमओ के विवेक झाना ने बताया, “वाई66 मूल्यवान ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है जिसके तहत हम उन्हें लगातार विकल्प मुहैया कराते हैं। हमें इस डिवाइस को लांच करते हुए प्रसन्नता हो रही है जो लोकप्रिय वाई सीरिज के तहत पेश किया गया है।”

इस 4जी एलटीई सुविधा वाले स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 1280 गुणा 720 पिक्सल है। इसमें ऑक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम और 32 जीबी रोम है।

इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।

LIVE TV