विषयों के अध्यापक भी ध्यान रखें पढ़ाई से न पिछड़े कोई भी छात्र

श्री यमुना इंटर कॉलेज में वर्चुअल स्कूल एवं ई-ज्ञान गंगा से चल रहे पठन-पाठन को लेकर मंगलवार को जिले के वित्तविहीन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। इसमें सभी को दूरदर्शन पर चल रही पढ़ाई सुविधा हर छात्र तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया।

ई-लर्निंग के जिला नोडल अंतरिक्ष कुमार और प्रधानाचार्य डॉ. रेखा सिंह ने सभी प्रधानाचार्यों को बताया कि टीवी पर पढ़ाई शुरू हो गई है। दूरदर्शन के चैनल पर कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों की कक्षा चल रही है। सभी प्रधानाचार्य इस बात का ध्यान रखेंगे कोई भी छात्र टीवी की पढ़ाई से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिस छात्र के पास टीवी या मोबाइल की व्यवस्था नहीं है तो उसके यहां पढ़ाई की व्यवस्था कराने का प्रयास करें। विषयों के अध्यापक भी ध्यान रखें कि उनके विषय में कोई भी छात्र पढ़ाई से पिछड़े नहीं। हो सके तो छात्रों से फीडबैक भी लेते रहें। दूरदर्शन की इस पाठशाला से ज्ञान हर विद्यार्थियों तक पहुंचना चाहिए। इसकी जिम्मेदारी हमारी और आप सबकी है। अगर कहीं परेशानी होती है तो उन्हें अवगत कराएंगे। प्रशासन स्तर की समस्या है तो अफसरों से सहयोग लेकर उसे दूर कराया जाएगा। विभाग उस समस्या का निस्तारण करा सकता है तो हर संभव इसका प्रयास करेंगे। बैठक में धर्मपाल सिंह, राजवीर सिंह, सतेंद्र सिंह, प्रवेंद्र सहित अन्य प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

LIVE TV