विश्व रक्तदान दिवस : राजधानी में बढ़ चढ़कर हुआ रक्तदान, किसी ने 53वीं तो किसी ने 115 वीं बार किया रक्तदान !

रिपोर्ट – शिवा शर्मा

लखनऊ : देश भर में विश्व रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है और कई लोग आज रक्तदान करने अस्पतालों में पहुंचे जहा उन्होंने रक्तदान कर दूसरी की ज़िन्दगी के बारे में सोचा |

लखनऊ में कंस्यूमर कोर्ट में जज के पद पर तैनात राजश्री शुक्ला ने आज रक्तदान किया और ये कोई उनका पहला रक्तदान नहीं बल्कि 53वां रक्तदान है और कई सालो से रक्तदान करते आ रहे हैं |

A+ वाले राजश्री सुखला ने कहा की उनके एक बार के रक्तदान से 4 जिंदगियां बचाई जा सकती हैं | ऐसे में हर किसी को रक्तदान कर लोगों की ज़िंदगी में सहयोग देना चाहिए |

वहीं आईएएस राजन शुक्ला ने भी रक्तदान कर एक मिसाल दी उनका कहना है ये भी कोई उनका पहला रक्तदान नहीं बल्कि 115वां रक्तदान है | आदत उनको अपने स्वर्गीय आईपीएस पिता से मिली 80 के दशक से रक्तदान करने वाले पिता को देख उनको ये प्रेरणा मिली |

 

विश्व कपः भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को देखने के लिए लोग चुका रहे हद ज्यादा की रकम…

 

उनका कहना है कि जैसे अंग्रेज़ो के जमाने में अंग्रेज़ भारतीय नागरिकों से निकाल कर उसे उपयोग करते थे और और बाद में जर्मन लोगों ने इसका इजात इंडस्ट्री द्वारा किया जाना शुरू किया |

ऐसे ही खून बनाने का अभी दूसरा विकल्प नहीं है तो रक्तदान ज़रूरी है क्योंकि खून की ज़रुरत किसी को भी अचानक पड़ सकती है | ऐसे में उसकी उपलब्धता अति आवश्यक है | लोगों को सब कुछ छोड़ आज और किसी भी दिन रक्तदान कर लोगों की ज़िंदगी बचा सकते हैं |

 

LIVE TV