अत्याधुनिक हथियारों वाला भारतीय युद्धपोत ‘मोरमुगाव’ लांच

विशाखापत्तनममुंबई| मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) का दूसरा विशाखापत्तनम श्रेणी का युद्धपोत अपने निर्धारित समय से पहले ही लांच कर दिया गया है। इस युद्धपोत का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा स्वदेशी है और इसकी मारक क्षमता भी ज्यादा है।

नौसेना प्रमुख सुनील लांबा की पत्नी, मुख्य अतिथि रीना लांबा ने परियोजना 15बी के इस निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंशक पोत को लांच किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नौसेना अधिकारी, नाविक और एमडीएल कर्मी मौजूद थे।

‘मोरमुगाव’ 7,300 टन का 163.2 मीटर लंबा निर्देशित प्रक्षेपास्त्र युद्धपोत है। इसका निर्माण जमीन पर किया गया और पहली बार इसे पानी में उतारा गया। यह युद्धपोत नवीनतम हथियारों से सुसज्जित है। यह बेहद सफल रहे दिल्ली और कोलकाता श्रेणी के युद्धपोतों में से है।

LIVE TV