
शास्त्रों के अनुसार अगहन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार आज गुरुवार के दिन यह पर्व मनाया जा रहा है. त्रेता युग में इसी तिथि पर भगवान श्रीराम व सीता का विवाह हुआ था. इस दिन भगवान श्रीराम को राशि अनुसार भोग लगाया जाए तो भक्त के सभी कष्टों का निवारण हो सकता है.
मेष
आज के दिन श्री राम को लड्डू या फिर अनार का भोग लगाएं.
वृषभ
रसगुल्ले का भोग लगाएं शुभ होगा.
मिथुन
काजू की बर्फी श्री राम को अर्पित करें.
कर्क
श्री राम को मावे की बर्फी का भोग लगाएं.
सिंह
गुड़ या बेल का फल अर्पित करें.
कन्या
प्रभु को नाशपाती का भोग लगाएं.
तुला
कलाकंद का भोग लगाएं.
वृश्चिक
गुड़ की मिठाई का भोग लगाएं.
धनु
बेसन की मिठाई अर्पण करें.
मकर
काले रंग के अंगूर का भोग लगाएं.
कुंभ
चॉकलेटी रंग की मिठाई अर्पण करें.
मीन
जलेबी और केले का भोग लगाएं.