…तो विराट कोहली पर लगेगा एक मैच का बैन और 30 लाख जुर्माना

विराट कोहली पर बैननई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की टीम अगर आईपीएल में अपने अगले मैच में दिए गए समय में ओवर समाप्त करने में विफल रहती है, तो कप्तान विराट कोहली पर बैन लग सकता है। कोहली को इसके लिए एक मैच का बैन और जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। आईपीएल में अब तक खेले गए सात मैचों में आरसीबी ने केवल दो ही मुकाबले जीते हैं।

विराट कोहली पर बैन!

बैंगलोर की टीम को न केवल आने वाले मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, बल्कि दिए गए समय में अपने ओवर भी पूरे करने होंगे। नियम के अनुसार, दिए गए समय में किसी टीम के ओवर न समाप्त करने पर हुए उल्लंघन का खामियाजा कप्तान को भुगतना पड़ता है और इसी क्रम में कोहली पर पहले से ही दो बार जुर्माना लगाया चुका है।

कोहली पर पहली बार 12 लाख रुपए और दूसरी बार 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा था। अब एक और बार उल्लंघन करने पर उन पर न केवल 30 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा, बल्कि विराट कोहली पर बैन भी लग सकता है।

खिलाड़ियों के लिए आईपीएल की आचार संहिता के मुताबिक, “दिए गए समय में ओवर समाप्त न कर पाने की ओर की गई तीसरी गलती पर 50 हजार डॉलर का जुर्माना लगता है और लीग का अगला मैच खेलने पर प्रतिबंध भी लग जाता है।”

सात मैचों में 433 रन बनाते हुए अंक तालिका में सबसे ऊपर कायम कोहली को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ 22 अप्रैल को हुए मुकाबले में 12 लाख रुपए और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 24 लाख रुपए का जुर्माना झेलना पड़ा था। आरसीबी का अगला मुकाबला अब शनिवार को पुणे के साथ होना है।

विराट कोहली इन दिनों अपनी सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं इसलिए कोहली का टीम से बाहर होना आरसीबी के लिए खतरे की बात बन सकती है। इसको लेकर कोहली अब दोबारा बिल्‍कुल भी ऐसी गलती नहीं करना चाहेंगे।

LIVE TV