विराट कोहली ने गुरू मान इस दिग्‍गज खिलाड़ी से लिया है ज्ञान, जानिए कौन है वो…

विराट कोहलीनई दिल्ली। टेस्ट कैप्टन विराट कोहली ने एक बड़ा सच स्‍वीकार कर लिया है। वह मानते हैं कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए उनसे बहुत कुछ सीखा है। टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर रहे कोहली का रेकॉर्ड शानदार है।

क्‍या है पूरा मामला

भारत के लिए 16 टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके कोहली ने 9 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है और उन्हें केवल दो टेस्ट मैच में हार मिली है। बाकी के 5 टेस्ट मैच भारत ने ड्रॉ खेले हैं। अक्रामक बल्लेबाजी करने वाले कोहली अक्रामक कैप्टन भी हैं और अभी तक वे अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारे हैं।

धोनी की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि कप्तानी के दौरान कोई डिसिजन लेना और लंबे समय तक उस पर टिके रहना कठिन काम है। मैंने धोनी से यह सीखा है कि जब आप कोई निर्णय ले लें, तो फिर उस लंबे समय तक टिके रहना चाहिए।

आपके डिसिजन सही या गलत कुछ भी हों, आपको लंबे समय तक उन पर भरोसा करना चाहिए। कप्तानी की यही अदा, अपने डिसिजन पर देर तक टिके रहना ही आपको खास बनाती है।

कोहली को कप्तानी मिलने पर गर्व है और वे मानते हैं कि कप्तानी के बाद जिम्मेदारी बढ़ने से वे और बढ़िया क्रिकेटर बन कर उभरे हैं।

विराट कोहली ने कहा, ‘अपने देश की टेस्ट टीम की कप्तानी मिलना गर्व की बात है और मैं कप्तानी करने पर सम्मान महसूस करता हूं। बतौर खिलाड़ी टीम में खेलना और फिर उसकी कप्तानी करना मेरे लिए यह सर्वोच्च अहसास है।’

इस युवा कप्तान ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह आपके खेल के हर पहलू का टेस्ट होता है, वैसा और कहीं संभव नहीं है। कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मेरा खेल बेहतर हुआ है।

27 वर्षीय कोहली ने कहा कि वर्ल्ड क्लास लेवल की टीम बनना चाहते हैं और इसे लेकर किसी के भी मन में कोई संदेह नहीं है। किसी भी फॉर्मेट में खेलें हमारा लक्ष्य उस में टॉप पर काबिज होना ही है।

LIVE TV