विपक्ष ने बजट को दिशाहीन बता सरकार पर साधा निशाना, वित्त मंत्री ने किया पलटवार

राज्यसभा में बीते दिन विपक्ष ने जारी नए सत्र के बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। विपक्ष ने आम बजट 2021-22 को दिशाहीन बताते हुए गरीब विरोधी करार दिया। विपक्ष ने दावा करते हुए कहा कि यह बजट आम आदमी की कमर तोड़ने के लिए बनाया गया है। वहीं विपक्षियों पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार का पक्ष रखते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बजट से आत्मनिर्भर भारत की राह प्रशस्त होगी। इससे कोविड काल से उबरते समय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

सत्र 2021-22 के बजट की चर्चा करेत हुए वित्तमंत्री ने कहा कि, हमने आत्मनिर्भर भारत की क्षलक दिखाने वाला बजट पेश किया है। विपक्ष देश के सामने झूठी धारणा पेश कर रहा है कि इसमें गरीबों के लिए कुछ नहीं जबकि मुफ्त अनाज, रसोई गैस और मकान क्या अमीरों को दिए गए हैं। सरकार ने यह सब गरीबों को ही दिया है। इसके अलावा सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं जिसका लाभ देश की आम जनता को ही होगा। दुनिया भर में जहां अर्थव्यवस्थाओं को कोरोना काल के कारण झटका लगा है वहीं सरकार का बजट एक मजबूत व सुधरती अर्थव्यवस्था की ओर ले जा रहा है।

LIVE TV