विध्वंस के लिए कर रहे चीन और रूस डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल? ब्रिटेन का बड़ा आरोप

रूस और चीन में इन दिनों डिजिटल प्रौद्योगिकी को काफी अहमियत दी जा रही है। इसी के साथ दोनों देश उसको बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। वहीं इसको लेकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बीते दिन यानी बुधवार को बड़ा दावा करते हुए दोनों देशों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रूस और चीन जैसे देश डिजिटल प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग विध्वंस और चोरी के लिए कर रहे हैं। बहुपक्षीय खालीपन को भरने के लिए भारत जैसे समान सोच रखने वाले देशों के ‘हृदय और मस्तिष्क’ को जीतना आवश्यक है।

अपने दावों को लेकर आगे ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि हमने भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्रूनेई से मंत्रियों को जी7 बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया क्योंकि हम साइबर मुद्दे पर सहयोग करने वाले समान सोच वाले देशों के समूह का दायरा बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर जगत को मुक्त क्षेत्र बनाने, सभी जिम्मेदार उपयोगकर्ताओं के लिए मुक्त और पूरी दुनिया के फायदे के लिए हमारे सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए हमें दुनियाभर के देशों के हृदय-मस्तिष्क को जीतना होगा और सच कहा जाए तो हमें चीन, रूस और अन्य को बहुपक्षीय खालीपन को भरने से रोकना होगा।

LIVE TV