चुनाव आयोग के करारे जवाब के बाद उजड़ गई केजरीवाल की दुनिया, नहीं अलापेंगे ईवीएम का राग

विधानसभा चुनावनई दिल्ली। पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव तो कब के खत्म हो चुके हैं लेकिन ईवीएम का भूत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पीछा नहीं छोड़ रहा है। गौरतलब है कि केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिस पर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को रविवार को करारा जवाब दिया है।

चुनाव आयोग ने केजरीवाल से साफ लफ्जों में कहा है कि आप लोगों को आपकी उम्मीदों के मुताबिक पंजाब में जीत क्यों नहीं मिली। इसका चिंतन और मंथन आप लोग खुद ही करें। आपकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई तो आप सीधा ईवीएम से ही छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं जो कि गलत है। चुनाव आयोग पूरी तरह से संतुष्ट है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर सोमवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी। आप ने मांग की थी कि वीवीपीएटी मशीनों द्वारा निकले स्लिप्स के साथ चुनाव परिणाम का मिलान किया जाए ताकि मशीनों से हुई छेड़छाड़ की सच्‍चाई सामने आ सके।  वहीं उत्‍तर प्रदेश चुनाव में करारी हार के बाद मायावती ने भी ईवीएम पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे।

आप नेता राघव चड्ढा ने निर्वाचन अधिकारियों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा था कि बूथ स्तर पर मतदान के तरीकों का पार्टी द्वारा किया गया प्रारंभिक विश्लेषण यह दर्शाता है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के साथ छेड़छाड़ हुई थी।

 

LIVE TV