विद्या सिन्हा ने सिनेमा जगत को कहा अलविदा, मरने तक भी बेटी की ही थी चिंता

 

हिंदी सिनेमा की और शख्सियत आज हमें अलविदा कह गई. फिल्म रजनीगंधा से  मशहूर हुई अभिनेत्री विद्या सिन्हा की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस से संबंधित बिमारी थी जिसके चलते उन्हें मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी और वे वेंटिलेटर पर भा आ चुकीं थीं.

vidya sinha

कहते हैं कि उनकी रियल लाइफ से ज्यादा अच्छी रील लाइफ थी. विद्या सिन्हा की पहली शादी 1968 में वेंकेटेश्वरम अय्यर के साथ हुई, लेकिन 1996 में पति की मौत हो गई. इस दौरान उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम जाह्नवी अय्यर है. विद्या अपनी बेटी जाह्नवी से बहुत करीब थीं. मरने से पहले विद्या ने बेटी जाह्नवी को लेकर अपने सबसे बड़े डर का खुलासा किया था.

आर्टिकल 370: पाक ने बैन किए भारतीय एक्टर्स वाले विज्ञापन

एक्ट्रेस और CINTAA की जोनल हेड टीना घई ने बताया कि विद्या अपनी बेटी से बहुत प्यार करती थीं. उन्हें बेटी जाह्नवी की बहुत चिंता थीं. मरने से पहले टीना, विद्या से मिलने अस्पताल गई थीं, जहां विद्या ने कहा, ”मेरे मरने के बाद मेरी बेटी जाह्नवी का क्या होगा.”

टीना घई ने यह भी बताया कि विद्या  को सिर्फ फेफड़े और दिल की समस्या नहीं थी बल्कि उनके लिवर में भी प्रॉब्लम थी. विद्या के निधन के बाद टीना उनकी बेटी जाह्नवी से मिली. वहीं एक और फ्रेंड ने बताया की विद्या के दूसरे पति डॉक्टर नेताजी भीम राव सालुंके अभी भी कोर्ट में विद्या के खिलाफ केस लड़ रहे हैं.

टीना ने बताया कि विद्या के दूसरे पति सालुंके कोर्ट में एड़ी चोटी विद्या से लड़ाई लड़ रहा है. उसकी नजर विद्या के फ्लैट पर है. इस वजह से विद्या काफी परेशान थीं.

अनुछेद 370 हटने पर अदनान सामी को किया गया ट्रोल, कुछ ऐसे दिया करारा जवाब

बता दें कि विद्या और सालुंके के डिवोर्स के बाद सालुंके, विद्या को मेंटेनेंस खर्च देता है.

बातचीत में टीना ने यह भी खुलासा किया कि विद्या की आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं थी. उनके पास फिलहाल केवल 5 लाख रुपये का बैंक बैलेंस था. उनके निधन के बाद टीना ने जाह्नवी की मदद करने की कोशिश की.

विद्या की निजी जिंदगी के बारे में कम ही लोग जानते हैं. लेकिन उनकी शादी से जुड़ी खबरें हमेशा चर्चा में रही. 1968 में पहली शादी के बाद विद्या ने 2001 में ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर नेताजी भीम राव सालुंके से की थी. लेकिन यह शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और साल 2009 में दोनों ने डिवोर्स ले लिया.

बता दें कि जाह्नवी मीडिया से दूर रहती हैं. दोनों की खबरें कम ही देखने को मिलती हैं. लेकिन उनकी तस्वीरों से यह साफ जाहिर है दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं.

 

LIVE TV