विदेश यात्रा से 17 दिनों बाद भारत लौट रहे हैं राहुल गांधी, वापस आते ही देश के हालातों पर फिर दिखेंगे वही तेवर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज यानी बुधवार को अपनी विदेश यात्रा से वापस भारत लौट रहे हैं। बता दें कि करीब 17 दिनों से राहुल इटली में छुट्टियां मना रहे थे। राहुल की इस विदेश यात्रा को लेकर राजनीति की कोर्ट में काफी सवाल खडे़ हुए थे। न ही सिर्फ विपक्ष बल्कि राहुल की इस यात्रा से कांग्रेस के ही कई नेता नाराज हो गए थे। गौरतलब है कि राहुल देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच ही विदेश चले गए थे जिससे राजनीति का महौल गरह्म हो गया था।

सूत्रों के अनुसर राहुल गांधी बुधवार शाम को भारत लौटेंगे। अपनी विदेश यात्रा पर हो रही चर्चा के बीच उन्होंने अपने एक बयान में बताया कि वे अपना नानी से मुलाकात करने इटली आए हुए हैं। लेकिन इतने दिन के बाद भारत लौटने पर राहुल एक बार फिर से विपक्ष पर हमला करने के लिए तैयार होंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गुरुवार को तमिलनाडु का दौरा कर सकते हैं। अशंकाओं के अनुसार यहां राहुल गांधी मदुरै का दौरा करेंने के साथ ही जलीकट्टू के आयोजन को देख सकते हैं।

LIVE TV